जयपुर। राजधानी जयपुर में इन दिनों एक नया अपराधी गिरोह सक्रिय हो गया है, जो कार पर सवार होकर बाइक सवारों और राहगीरों से मारपीट कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। यह घटनाएं शहर के विभिन्न इलाकों में हो रही हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया है। पिछले कुछ दिनों से शहर के विभिन्न हिस्सों में कार सवार बदमाशों द्वारा की गई घटनाओं में तेजी आई है।
कार सवार बदमाश सुनसान रास्तों पर हमला करते हैं। यह लोग पहले बाइक सवार या पैदल व्यक्ति से बाइक रोकने का दबाव डालते हैं और फिर उनसे मोबाइल फोन, नकद और अन्य सामान लूट लेते हैं। अगर कोई व्यक्ति विरोध करता है, तो उसके साथ मारपीट की जाती है। हाल ही में, जयपुर में ऐसी ही घटनाएँ सामने आईं, जिसमें बदमाशों ने विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
केस 1
मालवीय नगर थाना इलाके में प्रेम नगर, प्रताप नगर निवासी रवि मीना ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 13 मार्च को वह दोस्त के साथ जा रहा था। इसी दौरान विनोवा विहार मॉडल टाउन पर थार गाड़ी में आए चार लड़कों ने पीड़ित और उसके दोस्त के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आईं। पीड़ित ने इस संबंध में 14 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई।
केस 2
मालवीय नगर निवासी पुनीत कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 14 मार्च को उपकार शॉपिंग सेंटर के पास थार गाड़ी में आए लड़कों ने उसके साथ मारपीट की।
केस 3
जमवारामगढ़ निवासी मूलचंद शर्मा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह शासन सचिवालय में निर्वाचन विभाग में चालक है। 12 मार्च को वह सरकारी वाहन के साथ पृथ्वीराजसिंह सेंट्रल पार्क के पास सर्विस रोड पर खड़ा था। तभी स्टेच्यू सर्कल की तरफ से थार गाड़ी स्पीड से आई। टोकने पर उसने बैक गियर में पीछे से गाड़ी ठोक दी। टक्कर मारने के बाद वह भाग गए।
लुटेरों का तलाश शुरू
इस प्रकार की घटनाओं के बढ़ते आंकड़ों के बाद पुलिस ने कार सवार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थलों के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुँचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में जल्द ही गिरतारी की जाएगी।