ये बातें आतिशी ने उस सवाल के जवाब में कहीं। जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि एमसीडी के अधिकारी दिल्ली में प्रदूषण फैला रहे हैं। आम आदमी पार्टी उन्हें रोक नहीं रही है। आतिशी ने कहा “मैं सिरसा जी को कहूंगी कि आपने कहा था बहाने नहीं बदलाव चाहिए। अब आप एक महीने के अंदर ही फेल हो गए हैं। अब बहाने बना रहे हैं ये दुख की बात है।”
प्रवेश वर्मा के बयान पर आतिशी ने किया पलटवार
इसके अलावा आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने रेखा सरकार में
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा के उस बयान पर पलटवार किया। जिसमें उन्होंने कहा था “पिछले दस सालों में दिल्ली के अधिकारियों की चमड़ी मोटी हो गई है। अब हम इनसे जमीन पर काम करवाएंगे।” आतिशी ने इसपर कहा “दिल्ली सरकार में कुछ गिने-चुने अधिकारी रहे।
जिन्होंने
आम आदमी पार्टी की सरकार के कामों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पिछले दस साल में एजुकेशन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट समेत सभी विभागों को उठाकर देखिए। जो साल सालों में काम हुआ। वो दिल्ली के अधिकारियों ने मुश्किल परिस्थितियों में किया। केंद्र सरकार के दबाव के बावजूद दिल्ली के अफसरों ने काम करके दिखाया।”
आतिशी ने आगे कहा “दिल्ली के कई अच्छे अधिकारियों को सस्पेंड किया गया। इसके बावजूद दिल्ली के अफसरों ने काम किया। आज पूरी दुनिया दिल्ली के सरकारी स्कूलों को सबसे अच्छे मानती है। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की चर्चा पूरी दुनिया में होती है। सिग्नेचर ब्रिज को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। इसलिए इस बात पर कोई शंका नहीं है कि दिल्ली के अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं। भाजपा के मंत्री अधिकारियों से कमीशन मांग रहे हैं। इसलिए ये सब बातें कही जा रही हैं।”
आतिशी ने लगाया कमीशनखोरी का आरोप
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने भाजपा सरकार पर कमीशन खोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा “हमें दिल्ली सरकार के अलग-अलग लेवल के अफसर, चाहे वह लोअर लेवल के फील्ड ऑफिसर्स हों, या फिर सीनियर लेवल के आईएएस अधिकारी हों, हमें फोन कर-कर के बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने उन सबसे कमीशन मांगना शुरू कर दिया है। उनको कहा जा रहा है कि अगर कोई भी सड़क या अस्पताल की बिल्डिंग बनेगी तो उसका 10% कमीशन मंत्री को जाएगा। भाजपा सरकार को बने एक महीना ही हुआ है और दिल्ली में कमीशनखोरी का खेल शुरू हो चुका है। भाजपा सरकार कह रही है कि किराये वाले मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करके नई बिल्डिंग बनाएंगे, क्यों, क्योंकि बिल्डिंग बनाने का 10 प्रतिशत मंत्री को जाएगा।”