scriptRain Alert: राजस्थान के 30 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, 3 घंटे में यहां भारी बरसात की चेतावनी | Rain alert in 30 districts of Rajasthan today, heavy rain warning in next 3 hours | Patrika News
जयपुर

Rain Alert: राजस्थान के 30 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, 3 घंटे में यहां भारी बरसात की चेतावनी

Rajasthan Weather Today: प्रदेशभर में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है। मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान समय में जयपुर, बीकानेर से होकर गुजर रही है।

जयपुरJul 05, 2025 / 06:52 am

Anil Prajapat

Rajasthan Heavy rain

फोटो पत्रिका

Rajasthan Weather Today: जयपुर। प्रदेशभर में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है। मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान समय में जयपुर, बीकानेर से होकर गुजर रही है। ऐसे में आज राजधानी जयपुर सहित 30 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, सुबह-सुबह मौसम विभाग का नया अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 घंटे में 3 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

संबंधित खबरें

शुक्रवार को प्रदेशभर में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश हुई। जालोर, जैसलमेर, सीकर, वनस्थली, पाली समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के कारण पूर्वी हिस्सों में जहां लोगों को गर्मी से राहत रही। वहीं पश्चिमी जिलों में धूप निकलने से गर्मी और उमस फिर बढ़ गई। हालांकि शुक्रवार को जयपुर में दोपहर तक उमस रही। इसके बाद घटाएं छाने के साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। दिनभर लोेग उमस से परेशान रहे। बीते 24 घंटे में जयपुर के अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्यियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

प्रमुख जगहों पर कहां कितनी बारिश

बीते 24 घंटे राज्य में सर्वाधिक वर्षा जालौर में 136.5, पोकरण(जैसलमेर) में 128 एमएम, सीकर में 39, वनस्थली में 29.2, जयपुर में 3.1, कोटा में 3.8, पाली में 32, दौसा में 7, झुंझुनूं में 18.5 एमएम बारिश दर्ज हुई।

अगले 3 घंटे में यहां होगी भारी बारिश

मौसम केंद्र जयपुर ने अगले 3 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सवाईमाधोपुर, बूंदी और टोंक जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
rain alert

आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी

बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज जारी किया गया है। वहीं, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में बारिश के येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।

अब तक 135 फीसदी ज्यादा बारिश

राज्य में इस बार मानसून सीजन में अब तक 135 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। राज्य में 1 जून से अब तक कुल 155.8 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि सीजन में इस अवधि के दौरान औसत बारिश 66.3 एमएम बारिश होती है।

Hindi News / Jaipur / Rain Alert: राजस्थान के 30 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, 3 घंटे में यहां भारी बरसात की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो