scriptगतिरोध खत्म होने के बाद विधानसभा शुरू, जूली के सवाल पर अटके मंत्री दिलावर; डोटासरा सहित कई कांग्रेस MLA गैरहाजिर | Rajasthan assembly begins after deadlock ends many Congress MLAs including Dotasara absent | Patrika News
जयपुर

गतिरोध खत्म होने के बाद विधानसभा शुरू, जूली के सवाल पर अटके मंत्री दिलावर; डोटासरा सहित कई कांग्रेस MLA गैरहाजिर

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में लगातार छह दिनों तक चले गतिरोध के बाद आखिरकार सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से शुरू हो गई।

जयपुरFeb 28, 2025 / 12:37 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan assembly
Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी पर कि गई टिप्पणी को लेकर लगातार छह दिनों तक चले गतिरोध के बाद आखिरकार सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से शुरू हो गई। हालांकि, विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के प्रमुख नेता मौजूद हैं, लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत करीब 11 विधायक सदन से गैरहाजिर हैं।

संबंधित खबरें

बताते चलें कि राजस्थान विधानसभा में लंबे गतिरोध के बाद कार्यवाही सुचारू रूप से शुरू हो गई। हालांकि, कांग्रेस के कई बड़े नेता सदन से नदारद रहे, जिससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या अभी भी पार्टी में असंतोष बाकी है।

सदन में सवाल-जवाब का दौर शुरू

वहीं, गतिरोध खत्म होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही में विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया। विधायक जसवंत यादव ने बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण को लेकर सवाल उठाया। इसको लेकर मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जवाब दिया कि बस स्टैंड के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। जमीन पर स्थानीय लोगों की आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
वहीं, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने छबड़ा विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों पर सवाल उठाए। इसके जवाब में मंत्री कन्हैया लाल ने बताया कि छबड़ा के 361 गांवों में JJM की स्वीकृतियां दी गई हैं। पंप हाउस और फिल्टर प्लांट लगाने की प्रक्रिया जारी है और मार्च 2025 तक सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे। बताया कि थर्ड पार्टी निरीक्षण की संभावना पर विचार किया जा रहा है और जिन फर्मों पर अनियमितताओं के आरोप हैं, उनकी सूची तैयार कर संबंधित विधायक को दी जाएगी।

घोषणा पत्र को लेकर तीखी बहस

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शिक्षा विभाग में नियुक्तियों को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में शिक्षा विभाग के सभी रिक्त पद एक साल में भरने का वादा किया था, वह अब तक कितना पूरा हुआ? इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जवाब दिया कि कांग्रेस सरकार ने एक भी पद स्वीकृत नहीं किया था।
उन्होंने कहा कि अब तक 22,000 पद भरे जा चुके हैं और बाकी पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। नेता प्रतिपक्ष ने फिर सवाल किया कि बीजेपी के वादे का कितना पालन हुआ? इस पर मंत्री पूरी तरह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

यहां देखें वीडियो-

ग्राम सभाओं की बैठकों पर मंत्री अटके

विधायक अनिल कुमार ने अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभाओं की बैठकों को लेकर पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर से सवाल किया। इसको लेकर मंत्री दिलावर ने जवाब दिया कि पूर्ववर्ती सरकार में ऐसी कोई बैठक नहीं हुई थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सीधा सवाल किया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में कितनी बैठकें हुईं? मंत्री इस सवाल पर अटक गए और कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मैं देख कर आपको बता दूंगा।

कौन-कौन रहे सदन से नदारद?

विधानसभा कार्यवाही शुरू होते ही यह चर्चा का विषय बन गया कि कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता सदन में नहीं पहुंचे। गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, शांति धारीवाल, राजेंद्र पारीक, श्रवण कुमार, हाकम अली, रामकेश मीणा समेत कुछ अन्य विधायक सदन से नदारद रहे। उनकी गैरहाजिरी को लेकर यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या गतिरोध खत्म होने के बावजूद कुछ विधायकों के मन में अब भी नाराजगी बनी हुई है?

Hindi News / Jaipur / गतिरोध खत्म होने के बाद विधानसभा शुरू, जूली के सवाल पर अटके मंत्री दिलावर; डोटासरा सहित कई कांग्रेस MLA गैरहाजिर

ट्रेंडिंग वीडियो