scriptBudget 2025: राजस्थान बजट पर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगा भजनलाल सरकार का दूसरा बजट; होंगे कई बड़े ऐलान | Rajasthan Budget 2025: Bhajanlal government second budget will be presented on February 19 | Patrika News
जयपुर

Budget 2025: राजस्थान बजट पर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगा भजनलाल सरकार का दूसरा बजट; होंगे कई बड़े ऐलान

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की भजनलाल सरकार का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्य सरकार ने बजट पेश करने की तारीख भी तय कर दी है।

जयपुरJan 24, 2025 / 09:14 am

Anil Prajapat

Rajasthan Budget 2025
Budget 2025: जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्य सरकार ने बजट पेश करने की तारीख भी तय कर दी है। सरकार 19 फरवरी को विधानसभा में अपना बजट पेश करेगी। भजनलाल सरकार का यह दूसरा बजट होगा।
बता दें कि यह बजट सत्र दो चरणों में चलेगा। बजट सत्र की शुरुआत के पहले दिन यानी 31 जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। वर्तमान राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की नियुक्ति कुछ समय पहले ही हुई है। ऐसे में उनका यह पहला अभिभाषण होगा।

7 फरवरी को जवाब देंगे सीएम भजनलाल

इसके बाद इस अभिभाषण पर बहस होगी। सात फरवरी को अभिभाषण पर हुई बहस पर सीएम जवाब पेश करेंगे। इसके बाद विधानसभा स्थगित हो जाएगी।

दूसरे सत्र के पहले ही दिन आएगा बजट

विधानसभा का दूसरा सत्र 19 फरवरी से शुरू होगा। पहले ही दिन सरकार बजट पेश करेगी। बजट पेश करने के बाद उस पर बहस होगी। इसके बाद विभिन्न विभागों की मांगों पर बहस होगी। यह चरण मार्च मध्य तक चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

धर्मांतरण रोकने सहित ये तीन विधेयक चर्चा के लिए तैयार, अजमेर में आयुष विवि की भी तैयारी

हो सकती है ​कई बड़ी घोषणाएं

बजट में युवाओं, किसानों के साथ ही इंडस्ट्रीज को लेकर कई बड़ी घोषणाएं होने की संभावना है। दरअसल, राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए थे। ऐसे में बजट में इंडस्ट्रीज के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती हैं।
दूसरी बड़ी घोषणा एक लाख से ज्यादा नौकरियों की हो सकती है। तबादला नीति की डेडलाइन तय करने के साथ-साथ पानी से जुड़ी योजनाओं, सस्ती बिजली को लेकर भी बड़े ऐलान हो सकते है।
Rajasthan Assembly

राजस्थान विधानसभा हो गई डिजिटल

राजस्थान विधानसभा का कलेवर भी गुलाबी नगरी जयपुर के आधार पर गुलाबी किया गया है। राजस्थान विधानसभा में अब सभी विधायी कार्य नेवा एप्लीकेशन के माध्यम से होंगे, जिसके तहत प्रत्येक विधायक की सीट पर आईपैड भी लगाया गया है। लोकसभा सहित देश की अनेक विधानसभाओं में स्थापित किये गए नेवा प्रोजेक्ट के तहत अब विधानसभा पेपरलेस होगी।

# में अब तक

Hindi News / Jaipur / Budget 2025: राजस्थान बजट पर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगा भजनलाल सरकार का दूसरा बजट; होंगे कई बड़े ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो