एमबी हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि पहले 25 से 30 लोग भर्ती हुए थे। लेकिन बाद में एक घंटे में ये आंकड़ा बढ़कर 200 पार तक पहुंच गया। 57 मरीजों में इनमें 4 बच्चे हैं। एक बच्ची की हालत गंभीर होने से उसे पीडियाट्रिक आईसीयू में भर्ती किया गया है। मरीजों का इलाज जारी है।
6 हजार से ज्यादा लोगों का था भोजन… रविवार को उदयपुर के धानमंडी स्थित ओसवाल भवन में तैलिक साहू समाज का सामूहिक शादी समारोह था। जिसमें छह हजार से ज्यादा लोगों का भोजन था। इसमें उदयपुर के अलावा आसपास के जिलों से भी लोग आए थे। इसमें खाना खाने के कुछ देर बाद अचानक लोगों की तबीयत खराब होने लगी। लोगों को उल्टियां होने लगीं। कुछ बेहोश हो गए तो कुछ दस्त से परेशान हो गए।
अस्पताल में गर्माया माहौल, पुलिस ने संभाले हालात… हॉस्पिटल इमरजेंसी परिसर में मरीजों के साथ उनके परिजन और समाज के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। वार्ड में मरीजों के साथ उनके परिजन और परिचित भी जाने पर अड़ गए। माहौल गर्माता देख हाथीपोल थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास टीम के साथ पहुंचे और लोगों को समझाया। जैसे तैसे पुलिस ने हालात को संभाला।
आज जाएगी टीम, लेगी सैंपल… डिप्टी सीएमएचओ ओमप्रकाश रायपुरिया ने बताया कि इम्युनिटी कम होने की वजह से फूड प्वाइजनिंग सबसे ज्यादा महिला और बच्चों को हुई। पूछताछ से सामने आया कि भोजन में मिठाई और राब खाने वालों को ज्यादा शिकायत हुई। सोमवार को हमारी टीम घटनास्थल जाकर भोजन का सैम्पल लेगी। इसके जांच रिपोर्ट आने के बाद इसके कारणों का पता लगेगा।