scriptJaipur News : छात्रवृत्ति आवेदनों में रेड लैग, संशोधन नहीं तो होगा निरस्त, 15 मई तक अंतिम मौका | Rajasthan Jaipur Scholarship Applications Red Label if not amended then it will be cancelled Last Chance is 15 May | Patrika News
जयपुर

Jaipur News : छात्रवृत्ति आवेदनों में रेड लैग, संशोधन नहीं तो होगा निरस्त, 15 मई तक अंतिम मौका

Jaipur News : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जयपुर ग्रामीण में लगभग साढ़े चार हजार से ज्यादा छात्रवृत्ति आवेदनों में लगाए गए रेड लैग को हटाने के लिए अंतिम मौका दिया है।

जयपुरMay 04, 2025 / 10:18 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Jaipur Scholarship Applications Red Label if not amended then it will be cancelled Last Chance is 15 May
Jaipur News : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जयपुर ग्रामीण में लगभग साढ़े चार हजार से ज्यादा छात्रवृत्ति आवेदनों में लगाए गए रेड लैग को हटाने के लिए अंतिम मौका दिया है। इसके बाद आवेदकों ने आवेदनों में संशोधन नहीं कराया तो विभाग की ओर से इन्हें निरस्त कर दिया जाएगा।

एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर आवेदन देखें

विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र कुमार सेठी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23, 2023-24 व 2024-25 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिली तो वह एक बार एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर आवेदन देख सकते हैं। विभाग की ओर से बड़ी संख्या में छात्रवृत्ति चाहने वालों को ‘रेड लैग’ से मार्क कर दिया था।

यह है रैड लैग मार्क

अधिकारियों के अनुसार एक बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के बाद जन आधार से डाटा फैच करने और आवेदन में किसी प्रकार का बदलाव करने पर उसे ‘लाल निशान’ लगा दिया जाता है। जैसे किसी छात्र ने नाम, जन्मतिथि, आधार संख्या, जन आधार संख्या या फिर अन्य बदलाव किए हैं तो उसे संदिग्ध मान लिया गया। इस कारण सत्र 2022-23 और 2023-24 के रैड लैग वाले छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली थी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान से बड़ी खबर, बॉर्डर से बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तानी रेंजर, पूछताछ जारी

15 मई तक का दिया गया समय

इन छात्रों को ऑनलाइन ही नोटिस भी दिया गया। एसएमएस व फोन के माध्यम से भी सूचना की गई, लेकिन अभी तक कई ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने इसका जवाब नहीं दिया है। ऐसे में इन छात्रों को 15 मई तक का समय दिया गया है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News : छात्रवृत्ति आवेदनों में रेड लैग, संशोधन नहीं तो होगा निरस्त, 15 मई तक अंतिम मौका

ट्रेंडिंग वीडियो