Q- क्या जयपुर में आईफा के आयोजन के बाद पर्यटन बढ़ेगा?
आईफा के आयोजन के बाद पर्यटन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। जयपुर की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और बढ़ जाएगी। यहां फिल्म सिटी बनने और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम होने की संभावनाएं भी काफी बढ़ जाएंगी। Q- क्या अवॉर्ड शो में कोई खास टेक्नोलॉजी नजर आएगी?
स्टेज पर रॉयल थीम के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी नजर आएगी। 9 मार्च को एक्टर शाहरुख खान की ओपनिंग के समय स्पेशल ड्रोन शो होगा, जिसमें आईफा की 25 वर्ष की यात्रा समेत कई अद्भुत नजारे देखने को मिलेंगे।
Q- इस बार आईफा की ट्रॉफी में बदलाव नजर आ रहा है। किस तरह का बदलाव है?
25वीं वर्षगांठ सब के लिए स्पेशल होती है। इस बार आईफा की सिल्वर जुबली है। इस बार ये ट्रॉफी सिल्वर की होगी, जो पहले गोल्ड की होती थी। स्टाइल वही रहेगी।
Q- क्या आम पब्लिक बिना टिकट के आईफा देख सकती है और किस तरह?
हजारों की संख्या में लोग टिकट लेकर आईफा अवॉर्ड शो देखेंगे। लेकिन आम पब्लिक को बिना टिकट के भी आईफा का आनंद मिलेगा। उनके लिए फैन पिट के आस-पास दो बड़ी स्क्रीन लगेंगी। Q- इसमें राजस्थानी कलाकारों को किस तरह से अवसर मिलेगा?
आईफा के मंच पर राजस्थान के 350 कलाकारों को परफॉर्मेंस देने का अवसर मिलेगा। 9 मार्च को 6 मिनट का ओपनिंग एक्ट होगा, जिसमें वे परफॉर्मेंस से राजस्थान की कला एवं संस्कृति से रूबरू कराएंगे। यहां के लोक नृत्य समेत कई प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। इस परफॉर्मेंस को अलग तरह से कोरियोग्राफ किया जा रहा है।
Q- इस बार आईफा का स्टेज किस थीम पर तैयार हो रहा है?
हम जिस शहर में आईफा का आयोजन करते हैं, वहीं का ऐसेंस स्टेज में शामिल करते हैं। इस बार स्टेज राजस्थान के रंग में रंगा नजर आएगा। यह मुंबई में हुए आईफा से भी बड़ा है। आखिरकार 25 वर्षों में इतने स्टार्स के साथ ऐसा शो पहली बार आयोजित हो रहा है। इस लिहाजा से 25 वर्ष में यह सबसे बड़ा आईफा होगा।
‘आपका आईफा-पत्रिका पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड्स’ की सराहना
राजस्थान पत्रिका ने ‘आपका आईफा-पत्रिका पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड्स’ शुरू किया हुआ है। इस पहल की सराहना करते हुए आईफा के को-फाउंडर आंद्रे टिमिंस ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है। इस पर हम भी गौर करेंगे।
आप बताएं कौन है अवॉर्ड का हकदार
आईफा अलग-अलग कैटेगिरी में नॉमिनेशन घोषित कर चुका है। आईफा अवॉर्ड्स से पहले पत्रिका आपका आईफा- पत्रिका पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड्स में अपने पाठकों से जानना चाहता है कि उनकी नजर में किन्हें मिलने चाहिए ये अवॉर्ड्स। अपने जवाब देने के लिए इस क्यूआर कोड को स्कैन कर गूगल फॉर्म भरें।