दरअसल प्रतापगढ़ में 30 अगस्त 2023 को एक प्रतिष्ठित और नामी व्यक्ति मुस्तफा बोहरा ने जहर खा लिया था। इसकी सूचना उस समय प्रतापगढ़ में तैनात एसपी अमित कुमार को लगी तो वे अपनी टीम के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचे और वीडियोबयान दर्ज किए गए। मुस्तफा बोहरा ने जानशेर और उसके साथियों पर गलत तरह से सम्पत्ति हड़पने और खुर्दबुर्द करने के आरोप लगाए । उसके कुछ देर के बाद ही बोहरा की जान चली गई।
एसपी अमित कुमार और उनकी टीम ने जांच की तो आरोप सही पाए गए। जानशेर के कई साथी भी लपेटे में आए जिनकी मदद से वह पूरे इलाके में गुंडागर्दी और कब्जे करता था। ये भी पता चला कि जानशेर और उसके साथियों के कारण कई निर्दोष लोग अपनी सम्पत्ति गवां चुके हैं। इस पर जांच पड़ताल शुरू की गई और उसका परिणाम अब सामने आया है। जानशेर के बारे में पूरी जानकारी जुटाने के बाद अब उसकी तमाम सम्पत्ति को फ्रीज कर दिया गया है। अमित कुमार का प्रतापगढ़ से जयपुर तबादला होने के बाद भी वे इस केस से जुड़े रहे और अब आदतन अपराधी को सबक सिखाया है।