scriptRajasthan Mausam: पश्चिमी यूपी और राजस्थान पर बना चक्रवाती दबाव, तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट | Rajasthan Mausam Update Cyclonic pressure is forming over western UP and Rajasthan alert of rain with strong storm | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Mausam: पश्चिमी यूपी और राजस्थान पर बना चक्रवाती दबाव, तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

Rajasthan Mausam: IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राजस्थान के कई जिलों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। हवा की गति 30-40 किलोमीटर या उससे अधिक हो सकती है।

जयपुरMay 25, 2025 / 06:31 pm

Kamal Mishra

Rajasthan Mausam Update

प्रतीकात्मक तस्वीर ( फाइल फोटो )।

Rajasthan Mausam: जयपुर । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के ऊपर चक्रवाती दबाव बना हुआ है। इस तरह की स्थित गरज के साथ बारिश के लिए अनुकूल है। उन्होंने बताया कि आज दिल्ली में बारिश की संभावना है। श्रीवास्तव ने बताया कि अभी भी पश्चिमी विक्षोभ अपने स्थान के आसपास केंद्रित है, ऐसे में राजस्थान समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

संबंधित खबरें

दरअसल, आज से ही नवतपा की शुरुआत हुई है। नवतपा के दौरान माना जाता है कि गर्मी सबसे अधिक रहती है, क्योंकि इस दौरान सूर्य पृथ्वी के काफी करीब रहता है। ऐसे में इस दौरान हीटवेव का खतरा बना रहता है। दूसरी तरफ राजस्थान समेत पूरे देश में मौसम का मिजाज एकदम उल्टा है। आज भी राजस्थान के कई शहरों में बारिश हुई है। जयपुर में भी तेज आंधी के साथ सुबह हल्की बारिश हुई।

यह वीडियो भी देखें :

जैसलमेर में रेतीले तूफान

जैसलमेर और बाड़मेर में रेतीले तूफान चल रहे हैं। पूरा शहर धूल के गुबार से ढक गया है। इधर भिवाड़ी में तेज आंधी-तूफान के दौरान मकान की दीवार गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई, वहीं एक शख्स घायल हुआ है। अलवर शहर में बीती रात तेजी आंधी के साथ बारिश हुई है। हवा इतनी तेज थी कि लोगों के छतों पर रखे टीनशेड उड़ गए। कुछ लोगों के छतों पर लगे सोलर पैनल उखड़ गए। अलवर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। कई जगह पानी भरने की खबर है।

इन जिलों मौसम का मिजाज रहा उल्टा

इसके अलावा सीकर में भी देर रात बारिश हुई और ओले गिरे। जोधपुर में आंधी के बाद बारिश हुई। बीकानेर और श्रीगंगानगर में भी आंधी चलने की खबर है। दुकानों में लगे होर्डिंग्स और बैनर के उड़ने की खबर है। इधर आईएमडी का कहना है कि दबाव अभी कम नहीं हो रहा है।

30-40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

IMD के वैज्ञानिक ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ अभी भी अपने स्थान के आसपास केंद्रित है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान पर केंद्रित चक्रवाती परिसंचरण हैं। ऐसे में पूरे प्रदेश में गरज के साथ बारिश हो सकती है। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राजस्थान के कई जिलों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। हवा की गति 30-40 किलोमीटर या उससे अधिक हो सकती है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Mausam: पश्चिमी यूपी और राजस्थान पर बना चक्रवाती दबाव, तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो