scriptराजस्थान को 6 दिन में हुआ 7000 करोड़ का नुकसान, कांग्रेस MLA ने सदन में उठाया मुद्दा; 247 मंडियां बंद | Rajasthan suffered a loss of Rs 7000 crore in 6 days Congress MLA raised issue in assembly | Patrika News
जयपुर

राजस्थान को 6 दिन में हुआ 7000 करोड़ का नुकसान, कांग्रेस MLA ने सदन में उठाया मुद्दा; 247 मंडियां बंद

छठें दिन भी व्यापारियों की हड़ताल जारी है और मण्डियों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

जयपुरFeb 28, 2025 / 07:19 pm

Lokendra Sainger

हरिमोहन शर्मा

हरिमोहन शर्मा

Mandi News: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के विभाग से संबंधित प्रश्न किया। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर की 247 मण्डियों में हड़ताल के कारण व्यापार प्रभावित हुआ है। आज छठें दिन भी व्यापारियों ने हड़ताल जारी रखी है और मण्डियों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने सदन में कहा कि प्रदेश की 247 मंडियां बंद हो गई हैं, जिससे 7000 करोड़ रुपये का टर्न ओवर प्रभावित हुआ है। कई लोग बेरोजगार हो गए हैं और लाखों किसान परेशान हैं। उन्होंने सीएम से अपील करते हुए कहा कि मार्केटिंग और बोर्ड मंत्री के बदले किसी सक्षम मंत्री को नियुक्त करें, ताकि मंडियों का कामकाज सुचारू रूप से चल सके।

व्यापारियों की ये हैं मांगे

बता दें कि राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर कृषि उपज मंडियों में लगातार छठवें दिन भी व्यापार बन्द रहा। व्यापारियों मांग हैं कि कृषक कल्याण फीस को खत्म करें और राज्य से बाहर अन्य राज्यों में कृषि मण्डी शुल्क चुकाने के बाद राज्य में आने वाले कृषि जिन्सों पर फिर से कृषि मण्डी शुल्क तथा कृषक कल्याण फीस नहीं ली जाए और मोटे अनाजों (श्रीअन्न) पर आढ़त 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.25 प्रतिशत की जाए।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान को 6 दिन में हुआ 7000 करोड़ का नुकसान, कांग्रेस MLA ने सदन में उठाया मुद्दा; 247 मंडियां बंद

ट्रेंडिंग वीडियो