scriptRajasthan Weather Update: मरूधरा में चैत्र मास में फिर विक्षोभ का साया… दो दिन और गर्मी से राहत | Rajasthan We Marudhara is once again under the shadow of disturbance in the month of Chaitra… relief from heat for two more days | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Update: मरूधरा में चैत्र मास में फिर विक्षोभ का साया… दो दिन और गर्मी से राहत

प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, IMD ने अगले दो दिन फिर गर्मी से राहत मिलने के दिए संकेत, कल जयपुर समेत 3 संभागों में छिटपुर बौछारें गिरने का अलर्ट

जयपुरMar 19, 2025 / 09:47 am

anand yadav

Weather Update: कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश की संभावना… 19 से 22 मार्च के बीच जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने दी चेतावनी
जयपुर। देश के ​हिमालय तराई इलाकों में सक्रिय एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते तराई क्षेत्र से लेकर मैदानी इलाकों तक में मौसम का मिजाज सर्द बना हुआ है। मरूधरा में भी चैत्र मास में गुलाबी सर्दी महसूस हो रही है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले दो दिन और ज्यादातर स्थानों पर गर्मी के तेवर नर्म रहने की संभावना है। वहीं 21 मार्च से प्रदेश में अधिकतम तापमान में पारा दो से 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ने पर गर्मी के तेवर तीखे होने की आशंका है।

संबंधित खबरें

बादलों की कल आवाजाही,छिटपुर बौछारें

मौसम विभाग के अनुसार एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से कल एक बार फिर बादल छाए रहने व राज्य के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावना है। प्रदेश में 21 मार्च से अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की भी संभावना है।
रात में पारा उछला फिर भी मौसम सर्द

बीती रात राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में पारे में दो तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हुई और तापमान सामान्य या उसके आस पास रहा। लेकिन फिर भी हवा में नमी के कारण गुलाबी ठंडक महसूस हुई। अजमेर 16.6, बाडमेर 19.6, बीकानेर 18.6, चूरू 14.7, जयपुर 17.4, जैसलमेर 19.8, जोधपुर 17.6, कोटा 17.3, श्रीगंगानगर 18.4 और उदयपुर में 14.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। गौरतलब है कि मार्च माह में प्रदेश में सामान्य न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहता है लेकिन इस बार विक्षोभ की लगातार रही आवाजाही के चलते पिछले दो तीन दिनों में कई शहरों में रात का तापमान सामान्य से भी कम दर्ज होने पर मौसम का मिजाज सर्द रहा है। वहीं अगले 24 घंटे बाद मौसम शुष्क रहने और रात व दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने पर मौसम में गर्माहट बढ़ने की आशंका है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update: मरूधरा में चैत्र मास में फिर विक्षोभ का साया… दो दिन और गर्मी से राहत

ट्रेंडिंग वीडियो