scriptMahakumbh : सचिन पायलट ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, संगम में स्नान के बाद ये बोले | Sachin Pilot took a dip in Maha Kumbh, after bathing in Sangam Sachin Pilot said | Patrika News
जयपुर

Mahakumbh : सचिन पायलट ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, संगम में स्नान के बाद ये बोले

Sangam Snan : प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ में कांग्रेस नेता व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को डुबकी लगाई है।

जयपुरFeb 13, 2025 / 04:49 pm

rajesh dixit

sachin pilot
जयपुर। प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ में कांग्रेस नेता व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को डुबकी लगाई है। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित भाजपा के अधिकांश विधायक महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं।

संबंधित खबरें

इसके अलावा राजस्थान के राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष सहित कई प्रमुख पार्टियों के नेता प्रयागराज में जाकर महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं।

महाकुंभ में इस बार काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। राजस्थान से भी श्रद्धालुओं के जाने का सिलसिला जारी है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ स्नान की अपनी फोटो शेयर की है। उन्होंने पोस्ट किया “आज श्रद्धा और आस्था के प्रतीक महाकुंभ में संगम में स्नान किया। इस पवित्र अवसर पर देश-प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली की कामना करता हूं।”

Hindi News / Jaipur / Mahakumbh : सचिन पायलट ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, संगम में स्नान के बाद ये बोले

ट्रेंडिंग वीडियो