जयपुर समेत 3 जिलों में बीती रात सबसे गर्म, बौछारों से हवा में घुली ठंडक लुढ़के पारे से मौसम सर्द बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में बादल छंटते ही पारे में 2 से 4 डिग्री तक आई गिरावट ने फिरद से सर्द मौसम का अहसास कराया। मालूम हो गुरूवार को जयपुर, जोधपुर और कोटा जिले में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ लेकिन आज जिलों में पारा दो से 4 डिग्री तक लुढ़क गया। हालांकि अब भी इन जिलों में न्यूनतम तापमान औसत से अधिक दर्ज किया गया।
राजस्थान बजट पर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगा भजनलाल सरकार का दूसरा बजट; होंगे कई बड़े ऐलान ये जिले सबसे सर्द बीती रात सीकर 7.0, फतेहपुर 3.9, पिलानी 7.6, बीकानेर 7.7, संगरिया 7.3, करौली 6.2, दौसा 7.0, लूणकरणसर 6.7, वनस्थली 7.8, भीलवाड़ा 8.8, चूरू 7.7, सिरोही 8.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहे। वहीं प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान औसत से अधिक दर्ज हुआ।
मेवाड़ के विजय स्तंभ को अब नहीं छू सकेंगे पर्यटक, जानें क्यों? रात में कहां कितना पारा राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में अब भी रात में पारा सामान्य से अधिक रहा। अजमेर 9.6,जैसलमेर 9.4,अलवर 9.8, जयपुर 11.0, कोटा 10.4, बाड़मेर 10.6, जोधपुर 13.2, फलोदी 10.6, जालोर 11.1 और डूंगरपुर में 12.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।