scriptRajasthan Weather: माघ में मौसम के ‘यू टर्न’ से गर्माहट… जानिए अब कैसा रहेगा मौसम का मिजाज | Rajasthan Weather: The 'U-turn' of the weather in Magh brought a feeling of heat... know what the weather will be like now | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: माघ में मौसम के ‘यू टर्न’ से गर्माहट… जानिए अब कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

जनवरी का महीना सामान्य रूप से सबसे सर्द माना माना जाता है। लेकिन इस बार यह महीना उम्मीद से ज्यादा गर्म रहा है।

जयपुरJan 24, 2025 / 10:43 am

anand yadav

Churu Weather Report
जयपुर। जनवरी का महीना सामान्य रूप से सबसे सर्द माना माना जाता है। लेकिन इस बार यह महीना उम्मीद से ज्यादा गर्म रहा है। प्रदेश में इस बार दिन व रात में पारा अधिकांश दिनों में सामान्य अथवा उससे ज्यादा रहा है और सूर्यदेव ने भी मार्च माह जैसी गर्मी का अहसास करा दिया है। हालांकि बीती रात जयपुर समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान में दो से 4 डिग्री तक गिरावट होने पर सुबह मौसम में ठंडक महसूस हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने और पारे में उतार चढ़ाव रहने की संभावना जताई है।
जयपुर समेत 3 जिलों में बीती रात सबसे गर्म, बौछारों से हवा में घुली ठंडक

लुढ़के पारे से मौसम सर्द

बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में बादल छंटते ही पारे में 2 से 4 डिग्री तक आई गिरावट ने फिरद से सर्द मौसम का अहसास कराया। मालूम हो गुरूवार को जयपुर, जोधपुर और कोटा जिले में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ लेकिन आज जिलों में पारा दो से 4 डिग्री त​क ​लुढ़क गया। हालांकि अब भी इन जिलों में न्यूनतम तापमान औसत से अधिक दर्ज किया गया।
राजस्थान बजट पर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगा भजनलाल सरकार का दूसरा बजट; होंगे कई बड़े ऐलान

ये जिले सबसे सर्द

बीती रात सीकर 7.0, फतेहपुर 3.9, पिलानी 7.6, बीकानेर 7.7, संगरिया 7.3, करौली 6.2, दौसा 7.0, लूणकरणसर 6.7, वनस्थली 7.8, भीलवाड़ा 8.8, चूरू 7.7, सिरोही 8.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहे। वहीं प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान औसत से अधिक दर्ज हुआ।
मेवाड़ के विजय स्तंभ को अब नहीं छू सकेंगे पर्यटक, जानें क्यों?

रात में कहां कितना पारा

राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में अब भी रात में पारा सामान्य से अधिक रहा। अजमेर 9.6,जैसलमेर 9.4,अलवर 9.8, जयपुर 11.0, कोटा 10.4, बाड़मेर 10.6, जोधपुर 13.2, फलोदी 10.6, जालोर 11.1 और डूंगरपुर में 12.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: माघ में मौसम के ‘यू टर्न’ से गर्माहट… जानिए अब कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

ट्रेंडिंग वीडियो