scriptRajasthan Weather Update: विक्षोभ के साथ तेज सर्द हवा से गर्मी सहमी… सप्ताहभर गर्मी से राहत के आसार | Rajasthan Weather Up: Heat has been pacified by the strong cold wind along with the disturbance… There is a possibility of relief from heat for a week | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Update: विक्षोभ के साथ तेज सर्द हवा से गर्मी सहमी… सप्ताहभर गर्मी से राहत के आसार

प्रदेश में सप्ताहभर गर्मी के तीखे हो चले तेवरों से राहत मिलने वाली है, मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से पारे का मिजाज गर्म होने व गर्मी का जोर बढ़ने का जताया अंदेशा

जयपुरMar 03, 2025 / 10:12 am

anand yadav

rajasthan weather update

फाइल फोटो

जयपुर। गर्मी की बढ़ती रफ्तार पर प्रदेश में सक्रिय कमजोर पश्चिमी विक्षोभ ने ब्रेक लगा दिए हैं। हालांकि दिन में मौसम में बढ़ती गर्माहट महसूस हो रही है लेकिन सुबह शाम में गुलाबी ठंडक अब भी बरकरार है। मौसम विभाग ने आज श्रीगंगारनगर और हनुमानगढ़ जिले में हल्की बौछारें गिरने का पूर्वानुमान जताया है वहीं प्रदेश के अधिकांश शेष भागों में सप्ताहभर मौसम शुष्क रहने की संभावना भी जताई है।
श्रीगंगानगर जिले में बूंदाबांदी

एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीती रात से सुबह तक श्रीगंगानगर जिले में रुक रुक​ कर हल्की बूंदाबांदी का दौर रहा। जिले के लाधूवाला कस्बे में मेघ बरसने से मौसम का ​मिजाज सर्द रहा। हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्र में भी आज मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व प्रदेश के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
उत्तरी हवा से रात में लुढ़का पारा

बीती रात राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में उत्तरी हवाएं चलने पर रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और कल से उत्तरी हवाओं के प्रभाव से दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना जताई है। कल से दो दिन बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं फिर से न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री रहने व अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है। सप्ताहांत से आगामी सप्ताह दिन और रात के तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने व पारा सामान्य से 1-2 डिग्री ऊपर दर्ज होने की संभावना है।
कहां कितना रात का तापमान

बीती रात अजमेर 15.7, भीलवाड़ा 14.5, वनस्थली 13.3, अलवर 10.5, जयपुर 15.2, पिलानी 11.5, सीकर 11.0, कोटा 17.6, चित्तौड़गढ़ 14.7, डबोक 16.1, अंता बारां 14.1, डूंगरपुर 20.3, सिरोही 13.0, करौली 10.9, दौसा 11.4, प्रतापगढ़ 16.8, झुंझुनूं 13.9 और माउंटआबू में 12 ​डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर 20.6, जैसलमेर 17.9, जोधपुर 16.2, फलोदी 21.2, बीकानेर 16.4, चूरू 13.4, श्रीगंगानगर 14.2, नागौर 14.5, संगरिया 10.1, जालोर 17.6, लूणकरणसर 16.7 और पाली में 16.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update: विक्षोभ के साथ तेज सर्द हवा से गर्मी सहमी… सप्ताहभर गर्मी से राहत के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो