scriptWeather Update : राजस्थान में बदला मौसम, यहां बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, जानें मौसम अपडेट | Rajasthan Weather Update: hailstorm along with rain in in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather Update : राजस्थान में बदला मौसम, यहां बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, जानें मौसम अपडेट

Rajasthan Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को राजस्थान में मौसम बदल गया। बीकानेर और चूरू में तेज आंधी के बारिश हुई और ओले भी गिरे।

जयपुरFeb 28, 2025 / 07:31 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update : जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को राजस्थान में मौसम बदल गया। बीकानेर और चूरू में तेज आंधी के बारिश हुई और ओले भी गिरे। इससे फसलों में काफी नुकसान हुआ है। श्रीगंगानगर और जैसलमेर में हल्की बारिश हुई। वहीं जयपुर सहित ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। 2 मार्च से आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा।
Rajasthan Weather Update

बारिश के साथ ओले गिरे, फसलों को भारी नुकसान

शेखावाटी में फिर मौसम का मिजाज बदल गया। चूरू के राजासर पंवरान, लूणासर, रणसीसर, बिजरासर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में बारिश के साथ ओले गिरने से सरसों, ईसबगोल, गेहूं आदि खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश के साथ ओले गिरने से खड़ी फसले आड़ी पड़ गई तथा फलिया झड़ गई। जिसके कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि व तेज बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
Rajasthan Weather Update

किसानों के अरमानों पर ओलावृष्टि की मार, पकी-पकाई फसलें तबाह

बीकानेर के लूणकरनसर तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया। यहां पर हुई ओलावृष्टि ने जमकर कहर ढाया। इसके चलते रेगिस्तानी इलाके में कश्मीर जैसी वादियों का नजारा देखने को मिला। करीब 15-20 मिनट तक हुई ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में खड़ी पकी-पकाई फसलों का काफी नुकसान पहुंचा है। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे से रुक-रुककर दो बार में हुई ओलावृष्टि से किसानों की रबी की सरसों, चना, गेहूं, ईसबगोल, जौ समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है।

गिरदावरी सर्वे करवाकर किसानों की मदद होगी

लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के काफी गांवों में ओलावृष्टि हुई है। जिला कलक्टर समेत उपखण्ड व राजस्व तहसील प्रशासन को किसानों के खेतों में हुए नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी खेतों में पहुंच गए हैं। इसमें गिरदावरी सर्वे करवाकर किसानों के नुकसान की रिपोर्ट के मुताबिक हर संभव मदद करवाई जाएगी। – सुमित गोदारा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजस्थान सरकार।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में बदला मौसम, यहां बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, जानें मौसम अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो