इस तरह मिलेगा पानी
राजस्थान को 4102.60 एमसीएम पानी उपलब्ध होगा। इसमें से 1744 एमसीएम पेयजल, 205.75 एमसीएम उद्योग, 1159.38 एमसीएम जल नए सिंचित क्षेत्र, 615.43 एमसीएम जल पूर्व निर्मित बांधों में जल अपवर्तन के लिए, 108 एमसीएम जल भू-जल पुनर्भरण के लिए उपयोग किया जा सकेगा। बाकी 270 एमसीएम जल का उपयोग खराब मानसून के समय में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं डीपीआर के अनुसार अन्य विकास कार्यों में उपयोग लेंगे। इसमें 522.80 एमसीएम पुनः चक्रित पानी शामिल है।बैराज, बांध से लेकर बनाएंगे कृत्रिम जलाशय
बैराज : कूल नदी पर रामगढ़ बैराज, पार्बती नदी पर महलपुर बैराज, कालीसिंध नदी पर नवनेरा बैराज, मेज नदी पर मेज बैराज, बनास नदी पर नीमोद राठौड़ बैराज बनेगा।कृत्रिम जलाशय : अजमेर और अलवर में बनेंगे।
बांध निर्माण : ईसरदा, डूंगरी।
बीसलपुर बांध की क्षमता 0.50 मीटर बढ़ाई जाएगी।
एमपी-राजस्थान के इन जिलों में पहुंचेगा पानी
राजस्थान के 17 जिले- जयपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, दौसा, करौली,धौलपुर, भरतपुर, डीग, अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर, टोंक।मध्यप्रदेश के 13 जिले- गुना, मुरैना, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, उज्जैन, सीहोर, मंदसौर, इंदौर, देवास, आगर मालवा, शाजापुर और राजगढ़।