आयोग सचिव ने बताया कि 17 एवं 18 जून को आयोजित हुई मुख्य परीक्षा में शामिल उपरोक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों को अपने संबंधित प्रमाण-पत्र 5 जुलाई से 19 जुलाई तक ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। यह केवल उन्हीं अभ्यर्थियों पर लागू होगा जिन्होंने मुख्य परीक्षा के सभी चारों प्रश्न-पत्रों में उपस्थिति दर्ज करवाई है।
प्रमाण-पत्र अपलोड नहीं करने पर नहीं मिलेगा लाभ
निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रमाण-पत्र अपलोड नहीं करने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थियों को उनके हॉरिजॉन्टल आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकेगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस कार्य के लिए कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा।
ये चाहिए जरूरी दस्तावेज
1-विभागीय कर्मचारी को आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में विभागीय प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा। 2-उत्कृष्ट खिलाड़ी को मान्यता प्राप्त खेल संस्था द्वारा जारी खेल प्रमाण-पत्र देना होगा। 3-दिव्यांग अभ्यर्थियों को वैध दिव्यांगता प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा।