scriptRajasthan Accident: जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर भीषण हादसा, आग का गोला बना ट्रक; दो लोग जिंदा जले | road accident on Jaipur-Kishangarh highway in Dudu Truck driver and helper burnt alive | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Accident: जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर भीषण हादसा, आग का गोला बना ट्रक; दो लोग जिंदा जले

Jaipur Road Accident: जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेस हाईवे पर दूदू से करीब एक किमी आगे जयपुर रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में चालक और खलासी जिंदा जल गए।

जयपुरJul 04, 2025 / 08:02 am

Anil Prajapat

jaipur road accident

क्षतिग्रस्त ट्रक को क्रेन की मदद से हटाते हुए। फोटो: पत्रिका

Jaipur Road Accident: दूदू। जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेस हाईवे पर दूदू से करीब एक किमी आगे जयपुर रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में चालक और खलासी जिंदा जल गए। गुरुवार अल सुबह ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, इससे पीछे तेज रफ़्तार ट्रक जोरदार टक्कर के साथ ट्रेलर से जा भिड़ा।
हादसे के बाद ट्रक की केबिन में आग लगने से चालक व खलासी बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को बाहर निकालते उससे पहले ही ट्रक आग का गोला बन गया और दोनों आग में जिंदा जल गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल व दूदू पुलिस थानाधिकारी मुकेश कुमार मय पुलिस कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचे। करीब एक घंटे बाद आई दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस क्रेन की मदद से ट्रक की केबिन में फंसे दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी गई।
Rajasthan accident

ट्रक में लगी आग

दूदू थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार अलसुबह करीब 3 बजे दूदू से जयपुर की ओर कच्ची सीमेंट से भरा ट्रेलर जा रहा था। इस दौरान पीछे से शीशों से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रेलर के पीछे टक्कर मार दी। जिससे ट्रक में आग लग गई।
Rajasthan accident

चालक व खलासी जिंदा जले

ट्रक की केबिन में फंसे चालक जगदीश जाट (62) पुत्र मोतीलाल जाट निवासी बिलोदा थाना डूंगला जिला चित्तौडगढ़ व खलासी पंकज प्रतापगढ़ जिला निवासी जिंदा जल गए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Accident: जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर भीषण हादसा, आग का गोला बना ट्रक; दो लोग जिंदा जले

ट्रेंडिंग वीडियो