आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 15 फरवरी को जितेन्द्र यादव नाम के व्यक्ति द्वारा ’’ आरएएस मुख्य परीक्षा पर प्रोफेसर ने किया जबरदस्त खुलासा’’ शीर्षक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है। इस वीडियो में तथाकथित विशेषज्ञ को कथित रूप से आरएएस मुख्य परीक्षा का मूल्यांकनकर्ता बताते हुए वार्तालाप किया गया है। यह कृत्य न केवल संबंधित विशेषज्ञ द्वारा आयोग में दिए गए वचन-पत्र का ही उल्लंघन है बल्कि इसी क्रम में आयोग की गोपनीयता को भंग करने से निम्नलिखित धाराओं के अंतर्गत आपराधिक कृत्य भी कारित हुआ है।
(1) राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (मेजर्स फॉर प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स इन रिक्रूटमेंट) अधिनियम, 2022 की धारा 5/10 (2) भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 (क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी) (3) भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट)
(4) आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67 (सी) सपठित 2 (डब्ल्यू) धारा 72 एवं 72ए आयोग की और से सर्वसाधारण एवं कोचिंग संस्थानों को आगाह भी किया जाता है कि भविष्य में इस प्रकार का कृत्य नहीं करें अन्यथा नियमानुसार आपराधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।