scriptTonk: बीसलपुर की नहरों की मरम्मत पर 102 करोड़ होंगे खर्च, 106 करोड़ की लागत से बनेगी सड़कें, जानें बजट में और क्या मिला | 102 crores for the repair of Bisalpur canals in Tonk | Patrika News
टोंक

Tonk: बीसलपुर की नहरों की मरम्मत पर 102 करोड़ होंगे खर्च, 106 करोड़ की लागत से बनेगी सड़कें, जानें बजट में और क्या मिला

Tonk News: बजट में टोंक जिले के लिए कई सौगातें दी गई। हालांकि, बजट में सबसे कम टोंक और देवली-उनियारा क्षेत्र पर ध्यान दिया गया है।

टोंकFeb 20, 2025 / 11:59 am

Anil Prajapat

Bisalpur Project
टोंक। वित्त मंत्री दिया कुमारी की ओर से विधानसभा में पेश किए गए बजट में टोंक जिले के लिए भी कई सौगातें दी गई है। हालांकि जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के विधान सभा क्षेत्र मालपुरा और टोडारायसिंह में ज्यादा घोषणाएं हुई है। सबसे कम टोंक और देवली-उनियारा क्षेत्र पर ध्यान दिया गया है। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के विधान सभा क्षेत्र मालपुरा और टोडारायसिंह में कई घोषणाएं हुई है।
प्रदेश के कई जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध से बाणगंगा एवं रूपारेल नदी को जोड़े जाने संबंधित कार्य की डीपीआर बनाई जाएगी। बांध की नहरों की मरमत के लिए 102 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे जिससे सिंचाई के लिए किसानों को अंतिम टेल तक पानी मिल सकेगा। बजट में टोंक में विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) खोला जाएगा। वहीं 275 करोड़ रुपए की लागत से टोंक समेत 11 शहरों में सतत जलापूर्ति के गुणात्मक संवर्धन काम होंगे। भूतेश्वर महादेव मंदिर टोडारायसिंह, सिंधोलिया माताजी मंदिर मालपुरा, बद्रीनाथ मंदिर निवाई में जीर्णोद्धार तथा विकास कार्य होंगे।

सड़कों का होगा निर्माण

7 करोड़ 55 लाख रुपए से टोडारायसिंह व मालपुरा शहर में स्मार्ट मीटर लगाने, 58 करोड़ 50 लाख से देवल से नगर वाया लाबाहरिसिंह, मोरला थड़ी तक सडक़ निर्माण, 47 करोड़ 50 लाख से गुर्जर की थड़ी से रिंडल्यारामपुरा, पन्द्राहेड़ा होते हुए बावड़ी तक सडक़ निर्माण, 50 लाख से टोडारायसिंह में बायपास की डीपीआर, ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लापोडिया मालपुरा को विकसित किया जाएगा। वहीं लाबाहरिसिंह पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन दो जिलों में बिछेगा सड़कों का जाल, जानें CM के गृह जिले को बजट में क्या मिला?

शैक्षणिक संस्थान की नहीं हुई घोषणा

टोंक शहर को बड़े शैक्षणिक संस्थान की दरकार है और बजट में आमजन इसकी उमीद भी कर रहा था लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी है। इसके अलावा शहर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए हब की भी मांग उठ रही थी लेकिन वह भी नहीं हो पाई। रेल के लिए जमीन अवाप्ति का काम को लेकर भी आस पूरी नहीं हुई।
यह भी पढ़ें

जयपुर में दूसरे बड़े रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, ऐसा होगा मेट्रो का नया रूट; एलिवेटेड रोड भी बनेंगे

देवली-उनियारा में महज गौण मंडी

राज्य बजट में देवली-उनियारा क्षेत्र के लिए महज बनेठा में गौण कृषि मंडी की घोषणा हुई है। इससे बनेठा क्षेत्र के लोगों को गांव से दूर अन्य कस्बों की मंडी में जिंस लेकर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं बजट में 102 करोड़ 71 लाख के बीसलपुर बांध की दायीं व बायीं मुय नहर व विभिन्न माइनर प्रणालियों की मरमत व जीर्णोद्धार के कार्य होंगे।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार ने सौगातों से भर दी दौसा जिले की झोली, जानें बजट में क्या-क्या मिला?

निवाई के लिए यह हुई घोषणा

8 करोड़ 69 लाख से वनस्थली ग्रामीण पेयजल योजना का संवर्धन होगा। 92 करोड़ 15 लाख से निवाई, डिग्गी व लाबाहरिसिंह में शहरी पेयजल परियोजना के सुदृढ़िकऱण का कार्य, चैनपुरा निवाई में 133 जीएसएस, 5 करोड़ से स्टेट हाइवे-117 से जेबाडिय़ा मय कॉजवे निर्माण, 9 करोड़ 57 लाख से दहलोद दत्तवास से सीपुरा, कुरवाड़ा से जैतपुरा तक 10.90 किमी सडक़, दत्तवास में रीको का नया औद्योगिक क्षेत्र तथा पीपलू सीएचसी में बेड में बढ़ोतरी होगी।

Hindi News / Tonk / Tonk: बीसलपुर की नहरों की मरम्मत पर 102 करोड़ होंगे खर्च, 106 करोड़ की लागत से बनेगी सड़कें, जानें बजट में और क्या मिला

ट्रेंडिंग वीडियो