scriptरफ्तार की राह पर बेपरवाही की रफ्तार, जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर पहले ही दिन उड़ी नियमों की धज्जियां | Rules were violated on the very first day of Jaipur-Bandikui Expressway | Patrika News
जयपुर

रफ्तार की राह पर बेपरवाही की रफ्तार, जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर पहले ही दिन उड़ी नियमों की धज्जियां

Jaipur-Bandikui Expressway: पत्रिका की टीम ने बगराना से एक्सप्रेसवे पर चढ़कर 120 किमी प्रतिघंटा की गति से सफर किया और मात्र 35 मिनट में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक पहुंच गई।

जयपुरJul 03, 2025 / 09:41 am

Anil Prajapat

Jaipur-Bandikui-Expressway-3

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस वे। फोटो: दिनेश डाबी

जयपुर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे को जयपुर से जोड़ने के लिए बनाए गए चार लेन के 67 किलोमीटर लंबे जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेस वे पर पहले दिन किसी तरह की बड़ी तकनीकी खामी नहीं मिली। लेकिन, ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक चालक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए।
पत्रिका की टीम ने बगराना से एक्सप्रेसवे पर चढ़कर 120 किमी प्रतिघंटा की गति से सफर किया और मात्र 35 मिनट में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक पहुंच गई। जयपुर से बांदीकुई तक सड़क कहीं भी खराब नहीं मिली और न ही कहीं उछाल महसूस हुआ। मोड़ पर एंटी-रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं, ताकि रात के समय सामने से आने वाली हेडलाइट्स से परेशानी न हो।
Jaipur-Bandikui Expressway

पहले ही दिन खूब टूटे नियम

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रायल रन की शुरुआत कर दी गई है। ट्रायल चरण में इंजीनियरिंग से लेकर यातायात व्यवस्था तक सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। हालांकि पहले ही दिन नियम भी खूब टूटे। लोग ट्रैक्टर ट्रॉली, बाइक लेकर घुस आए, जो कि यहां प्रतिबंधित हैं।
Jaipur-Bandikui Expressway

यह भी देखा

कुछ मोटरसाइकिल सवार भी एक्सप्रेसवे पर जाने की कोशिश कर रहे थे। कुछ को गार्ड्स ने रोका, लेकिन कुछ चकमा देकर एक्सप्रेसवे पर चढ़ गए। कुछ दोपहिया वाहन एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में चलते हुए देखे गए, जिससे तेज रफ्तार में चल रहे अन्य वाहनों की टक्कर की आशंका बनी रही। गौरतलब है कि इस एक्सप्रेसवे पर दोपहिया, तिपहिया, ट्रैक्टर व अन्य धीमी गति वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है।

Hindi News / Jaipur / रफ्तार की राह पर बेपरवाही की रफ्तार, जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर पहले ही दिन उड़ी नियमों की धज्जियां

ट्रेंडिंग वीडियो