scriptVIRAL VIDEO: स्कूटी चलाने लगा सांड, इंटरनेट पर वीडियो ने मचाया तहलका, धड़ाधड़ शेयर कर रहे लोग | Scooty Rider Bull Viral Video Created Stir On Internet Users Rapidly Sharing Saand Ki Video | Patrika News
जयपुर

VIRAL VIDEO: स्कूटी चलाने लगा सांड, इंटरनेट पर वीडियो ने मचाया तहलका, धड़ाधड़ शेयर कर रहे लोग

Today Viral Video: यह पूरा नजारा पास में लगे एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था। वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, यह तेजी से वायरल होने लगा।

जयपुरMay 03, 2025 / 03:09 pm

Akshita Deora

Bull Video Viral On Social Media: राजस्थान के यूज़र्स इनदिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं। ये हैरान कर देने वाला वीडियो सभी जगह खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक सांड को स्कूटी पर “सवारी” करते देखा गया। यह अजीबोगरीब घटना का CCTV फुटेज किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया तभी से सबको खूब भा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आवारा सांड सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी के पास आता है और उस पर चढ़कर चलाने लग जाता है। यूज़र्स उसे ‘हैवी ड्राइवर तो कुछ अनोखा राइडर’ कहते नजर आ रहे है। दरअसल वीडियो में दिख रहे सांड का शरीर स्कूटी पर चढ़ते ही फंस जाता है। बेचैनी में वह सांड भागने लगता है जिससे स्कूटी भी तेज रफ्तार में चलने लगती है। देखने में ऐसा लगता है जैसे सांड खुद स्कूटी चला रहा हो। कुछ दूरी तक स्कूटी उसके साथ दौड़ती है, लेकिन जल्द ही बैलेंस बिगड़ता है और स्कूटी गिर जाती है। इसके बाद सांड वहां से भाग जाता है।
यह पूरा नजारा पास में लगे एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था। वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, यह तेजी से वायरल होने लगा। लोगों ने इस मजेदार वीडियो पर कई फनी कमेंट्स भी किए हैं।

Hindi News / Jaipur / VIRAL VIDEO: स्कूटी चलाने लगा सांड, इंटरनेट पर वीडियो ने मचाया तहलका, धड़ाधड़ शेयर कर रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो