scriptShiv Mahapuran: शिव केवल पूज्य नहीं, बल्कि समस्त सृष्टि के कल्याणकारी शक्ति स्वरूप | Shiv Mahapuran: Shiva is not only worshipable, but also the welfare power of the entire creation. | Patrika News
जयपुर

Shiv Mahapuran: शिव केवल पूज्य नहीं, बल्कि समस्त सृष्टि के कल्याणकारी शक्ति स्वरूप

Shiv Katha: आज हम एक ऐसे युग में जी रहे हैं, जहां सनातन धर्म का पुनर्जागरण हो रहा है। उज्जैन में महाकाल लोक का भव्य निर्माण और वाराणसी में भगवान विश्वनाथ के कॉरिडोर का विकास इसका जीवंत प्रमाण है।

जयपुरMay 05, 2025 / 09:27 am

rajesh dixit

-जयपुर की पवित्र भूमि पर भगवान शिव की महिमामयी कथा का आयोजन परम सौभाग्य की बात

Pradeep Mishra: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित हो रही शिव महापुराण कथा का रविवार को श्रवण किया। उन्होंने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने शिव भगवान की आरती कर प्रदेश की खुशहाली एवं आमजन की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

संबंधित खबरें

शर्मा ने शिव महापुराण कथा सुनने आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर की पवित्र भूमि पर भगवान शिव की महिमामयी कथा का आयोजन हो रहा है, जो कि हम सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव कैलाशपति, भोलेनाथ एवं विश्वनाथ के रूप में पूजे जाते हैं। ऋषि, मुनि, संत और महंत भगवान शिव के गुणों का कथा वाचन कर समाज को मार्ग दिखाते हैं।उन्होंने कहा कि आज हम एक ऐसे युग में जी रहे हैं, जहां सनातन धर्म का पुनर्जागरण हो रहा है। उज्जैन में महाकाल लोक का भव्य निर्माण और वाराणसी में भगवान विश्वनाथ के कॉरिडोर का विकास इसका जीवंत प्रमाण है।

यह भी पढ़ें

Isarda Dam: लो आ गई खुशखबरी, ईसरदा बांध का 90% कार्य पूर्ण, इस मानसून से 1,256 गांवों को मिलेगा पेयजल

शर्मा ने कहा कि राजस्थान शक्ति और भक्ति की धरती है। माता पन्नाधाय, भक्ति की मूर्ति मीराबाई और मां अमृता देवी जैसी महान मातृशक्ति से आज तक हम सभी प्रेरणा ले रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा की वाणी में वह शक्ति झलकती है, जो हर श्रोता के हृदय को स्पर्श करती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस तरह के आयोजन होने चाहिए, जिससे हमारी विरासत, संस्कृति और सनातन को मजबूती मिलेगी।

Hindi News / Jaipur / Shiv Mahapuran: शिव केवल पूज्य नहीं, बल्कि समस्त सृष्टि के कल्याणकारी शक्ति स्वरूप

ट्रेंडिंग वीडियो