scriptSwachh Bharat Mission : राजस्थान के प्रत्येक गांव को स्वच्छ बनाने की तैयारी, मंत्री ने दिए ये निर्देश | Swachh Bharat Mission: Preparations to make every village of Rajasthan clean, minister gave these instructions | Patrika News
जयपुर

Swachh Bharat Mission : राजस्थान के प्रत्येक गांव को स्वच्छ बनाने की तैयारी, मंत्री ने दिए ये निर्देश

Rural Sanitation in Rajasthan : राजस्थान के गांवों को स्वच्छ बनाने की तैयारी तेज कर दी है। सरकार का मानना है कि हर गांव स्वच्छ बने।

जयपुरFeb 05, 2025 / 08:13 pm

rajesh dixit

जयपुर। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावार की अध्यक्षता एवं ओटाराम देवासी, पंचायतीराज राज्य मंत्री की उपस्थिति में बुधवार को शासन सचिवालय परिसर स्थित पंचायती राज भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सफाई के लिए स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें

जेडीए की 3 आवासीय योजनाओं में आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक, 14 फरवरी को निकलेगी लॉटरी


बैठक में दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रदेश को स्वच्छता के क्षेत्र में पहले पायदान पर लाएं, जिससे यह दूसरों के लिए मिसाल बन सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन का बेहतर उपयोग हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर गांव साफ और स्वच्छ बने।
उन्होंने विभिन्न जिलों में स्वच्छता गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से राजस्थान को स्वच्छ प्रदेश बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए अनुरोध किया गया एवं धरातल पर आ रही समस्याओं/कमियों को निर्धारित समय में दूर करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा पर होगा फोकस, अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार

राजसमंद व बीकानेर के नवाचारों की सराहना

पंचायती राज मंत्री द्वारा राजसमन्द एवं बीकानेर जिलों में किए गए नवाचारों की सराहना करते हुए अन्य जिलों को अपनी भौगोलिक स्थिति के अनुसार नवाचार करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने प्लास्टिक डिस्पोजल आइटमों से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में बताते हुए सभी को प्लास्टिक उपयोग कम करने की भी अपील की।

Hindi News / Jaipur / Swachh Bharat Mission : राजस्थान के प्रत्येक गांव को स्वच्छ बनाने की तैयारी, मंत्री ने दिए ये निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो