scriptजूनियर वकील की हत्या की जांच से शुरू हुआ केस, जयपुर आए वीर रेड्डी ने लीगली वीर को लेकर दी जानकारी | The case started with the investigation of the murder of a junior lawyer, Veer Reddy who came to Jaipur gave information about Legally Veer | Patrika News
जयपुर

जूनियर वकील की हत्या की जांच से शुरू हुआ केस, जयपुर आए वीर रेड्डी ने लीगली वीर को लेकर दी जानकारी

एक जूनियर वकील की हत्या की जांच में उलझ जाते हैं, जिससे उनके नैतिकता और कर्तव्य को लेकर धारणाएं चुनौतीपूर्ण बन जाती हैं।

जयपुरFeb 21, 2025 / 08:28 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। इंसाफ के लिए लड़ने वाले वकीलों की कहानी पर बहुत कम फिल्में बनती हैं, ऐसे ही एक वकील का किरदार निभा रहे हैं वीर रेड्डी। जयपुर के जवाहर कला केंद्र पहुंचे वीर रेड्डी ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 7 मार्च को फिल्म पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
उन्होंने बताया कि यह एक कानूनी थ्रिलर मूवी है। फिल्म में उनके अलावा प्रियंका रेवरी और थनुजा पुथुस्वामी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी न्याय, मुक्ति और व्यक्तिगत परिवर्तन के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर वीर (वीर रेड्डी) के जीवन की झलक पेश करता है। वह एक महत्वाकांक्षी पेशेवर हैं और अपने अलग हुए पिता से सुलह करने के लिए भारत लौटते हैं, लेकिन उनका सफर तब अप्रत्याशित मोड़ ले लेता है जब वह एक जूनियर वकील की हत्या की जांच में उलझ जाते हैं, जिससे उनके नैतिकता और कर्तव्य को लेकर धारणाएं चुनौतीपूर्ण बन जाती हैं।
फिल्म में प्रियंका रेवरी और थनुजा पुथुस्वामी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे रवि गोगुला ने निर्देशित किया है और शांथम्मा मलिकीरेड्डी ने इसका निर्माण किया है। फिल्म की कहानी न्याय प्रणाली की जटिलताओं और सत्य की खोज में संघर्ष को दर्शाती है। यह प्रोजेक्ट वीर रेड्डी के दिवंगत पिता को समर्पित एक भावनात्मक श्रद्धांजलि है।

Hindi News / Jaipur / जूनियर वकील की हत्या की जांच से शुरू हुआ केस, जयपुर आए वीर रेड्डी ने लीगली वीर को लेकर दी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो