scriptRajasthan crime: पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान था पति, समझाने पर करती थी मारपीट, फिर उठाया ये खौफनाक कदम | The husband was troubled by the illegal relationship of the Raj-wife… She used to beat him when he tried to explain, then Mahendra took this horrifying step | Patrika News
जयपुर

Rajasthan crime: पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान था पति, समझाने पर करती थी मारपीट, फिर उठाया ये खौफनाक कदम

जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में एक शख्स ने घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की मां ने अपनी बहू के खिलाफ प्रताड़ित करने और खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है।

जयपुरJul 04, 2025 / 12:36 pm

anand yadav

पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान पति ने की खुदकुशी, फोटो एआइ

Jaipur Crime: जयपुर में अवैध संबंधों ने एक और युवक की जान ले ली। मामला जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र का है जहां बीते 12 जून को एक शख्स ने घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। लेकिन अब मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतक की मां ने पुलिस को दी शिकायत में अपनी बहू पर प्रताड़ित करने और खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है।

पिता ने फंदा लगाया, बच्चों ने देखकर शोर मचाया

बीते 12 जून को सांगानेर सदर थाना क्षेत्र निवासी महेंद्र ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। घर पर मौजूद महेंद्र के दोनों बच्चों ने खिड़की से देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर आए लोगों ने महेंद्र को नीचे उतारा और अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस थाना सांगानेर सदर जयपुर, पत्रिका फोटो

मां ने बहू के खिलाफ दी शिकायत

महेंद्र की मां भगवती ने सांगानेर सदर थाने में दी शिकायत में अपनी बहू पर अन्य युवक से अवैध संबंध होने और पति को प्रताड़ित व मारपीट करने का आरोप लगाया। महेंद्र क्षेत्र में मजदूरी कर परिवार को पाल रहा था लेकिन अपनी पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर ​कई दिनों से परेशान भी था। शिकायत पर पुलिस अब आरोपी बहू की तलाश में जुट गई है।

पत्नी के अवैध संबंधों से था परेशान

पत्नी के अन्य युवक से अवैध संबंधों की जानकारी मिलने के बाद से ही महेंद्र परेशान रहने लगा था। हालांकि उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाया भी लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ। उलटे वह महेंद्र के साथ आए दिन मारपीट करने लगी थी। महेंद्र ने मौके पर छोड़े दो पेज के सुसाइड नोट में पत्नी की हरकतों का खुलासा भी किया है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan crime: पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान था पति, समझाने पर करती थी मारपीट, फिर उठाया ये खौफनाक कदम

ट्रेंडिंग वीडियो