scriptआज अंतिम मौका, जेडीए आवासीय योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी, लॉटरी 24 को | Today is the last chance, today is the last date to apply for JDA's housing scheme, lottery on February 24 | Patrika News
जयपुर

आज अंतिम मौका, जेडीए आवासीय योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी, लॉटरी 24 को

JDA Lottery : जेडीए की तीनों आवासीय योजना के लिए लॉटरी की तिथि तय हो चुकी हैं। इनमें अटल विहार के लिए 14 फरवरी, गोविंद विहार के लिए 20 फरवरी व पटेल नगर आवासीय योजना के लिए 24 फरवरी को लॉटरी निकलेगी।

जयपुरFeb 13, 2025 / 11:59 am

rajesh dixit

When will Lottery for JDA 2 Housing Schemes be Drawn know Date
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की एक और आवासीय योजना में भूखण्डों के लिए आवेदन करने का आज अंतिम मौका है। योजना के तहत 13 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं।
जेडीए ने इन दिनों तीन आवासीय योजना में आवेदन मांगे थे। इनमें से दो आवासीय योजना में आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं। अब केवल एक योजना में ही आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी है।

पटेल नगर आवासीय योजना में 270 भूखण्ड

जेडीए की पटेल नगर आवासीय योजना में 270 भूखण्डों की आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके लिए अभी तक करीब तीस हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इस योजना की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी।

दोनों आवासीय योजनाओं में आए थे बंफर आवेदन

जेडीए ने दो आवासीय योजनाओं में बंफर आवेदन आए थे। इनमें सबसे अधिक आवेदन गोविंद विहार योजना में आए थे। इसमें 202 भूखण्डों के लिए 1,33313 आवेदन आए। वहीं अटल विहार आवासीय योजना में 284 भूखण्डों के लिए 83541 आवेदन आए थे।

14, 20 व 24 को खुलेगी लॉटरी

जेडीए की तीनों आवासीय योजना के लिए लॉटरी की तिथि तय हो चुकी हैं। इनमें अटल विहार के लिए 14 फरवरी, गोविंद विहार के लिए 20 फरवरी व पटेल नगर आवासीय योजना के लिए 24 फरवरी को लॉटरी निकलेगी।

Hindi News / Jaipur / आज अंतिम मौका, जेडीए आवासीय योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी, लॉटरी 24 को

ट्रेंडिंग वीडियो