scriptRajasthan: मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर बड़ा खेल, लोगों को ऐसे जाल में फंसाते; अंतरराज्यीय गैंग के 2 ठग गिरफ्तार | Two arrested for committing cyber fraud by promising jobs in Merchant Navy | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर बड़ा खेल, लोगों को ऐसे जाल में फंसाते; अंतरराज्यीय गैंग के 2 ठग गिरफ्तार

Jaipur News: पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं से ठगी कर रहे थे।

जयपुरJul 01, 2025 / 11:54 am

Anil Prajapat

Jobs-In-Merchant-Navy

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी। फोटो: पत्रिका

जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं से ठगी कर रहे थे। ठगी के शिकार युवाओं को फर्जी जॉइनिंग लेटर और अन्य दस्तावेज भी उपलब्ध करवा रहे थे।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि जोधपुर के भोपालगढ़ निवासी विक्रम सिंह और भरतपुर के माडोली निवासी प्रदीप चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मर्चेंट नेवी में नौकरी का झांसा देते थे। वे सोशल मीडिया पर विज्ञापन अपलोड कर मोबाइल नंबर साझा करते थे।
Jobs In Merchant Navy
संपर्क में आने वाले व्यक्ति से 50 हजार से एक लाख रुपए तक की राशि वसूलते और फर्जी एग्रीमेंट व जॉइनिंग लेटर भेजते। पीड़ित जब जॉइनिंग के लिए पहुंचते, तब उन्हें ठगी का पता चलता। इस संबंध में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर साइबर ठगी की 15 शिकायत दर्ज हो चुकी है।
पुलिस ने बार-बार थाने से लौटाया… फिर आग की लपटों में घिरा थाने में आया प्रॉपर्टी डीलर, जानें पूरा मामला

20 दिन से जयपुर की होटल में रह रहे थे

थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 28 जून की रात जयपुर की होटल में तलाशी ली। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पिछले 20 दिन से होटल में ठहरे हुए थे। उनके पास से 8 मोबाइल, लैपटॉप, संदिग्ध दस्तावेज, चैट और ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड मिला। तस्दीक के बाद दोनों को रविवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से गैंग के अन्य राज्यों में रहने वाले सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर बड़ा खेल, लोगों को ऐसे जाल में फंसाते; अंतरराज्यीय गैंग के 2 ठग गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो