तेज रफ्तार में चलती बाइक पर तीनों लड़कियां स्टाइल और मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। सड़क सुरक्षा के नियमों का खुला उल्लंघन कर बनाई गई इस रील ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। वीडियो के वायरल होते ही लोग इन लड़कियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं और इसे “फैशन के नाम पर कानून तोड़ने की हरकत” बताया जा रहा है।
‘शूटिंग लोकेशन बनकर रह गई’
लोगों ने सवाल उठाए हैं कि क्या जयपुर की सड़कें अब शूटिंग लोकेशन बनकर रह गई हैं। साथ ही पुलिस की निगरानी व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली पर भी उंगली उठाई जा रही है। गौरतलब है कि जयपुर में बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग पर करीब एक हजार रुपये का चालान तय है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा…
फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा कि “गांव या छोटे कस्बों से आने वाले जब शहर आते हैं तो सारी मर्यादा भूल जाते हैं। माता-पिता सोचते हैं बच्चे पढ़ाई या नौकरी कर रहे हैं, लेकिन शहर में आकर ये नियम और संस्कृति सब भूल जाते हैं।” कई लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी हरकत करने वालों से सार्वजनिक माफी मंगवाई जाए, ताकि समाज में एक कड़ा संदेश जाए।
हालांकि यह वायरल वीडियो जयपुर का बताया जा रहा है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। राजस्थान पत्रिका इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।