scriptWeather Alert: राजस्थान में हीटवेव, आसमान से बरसी आग, 4 जिलों में अंधड़-बारिश का अलर्ट, जानें लू से कब मिलेगी राहत | Weather A Heatwave in Rajasthan, fire from the sky scorched people, thunderstorm and rain alert in 4 districts, know when will you get relief from the heat wave, | Patrika News
जयपुर

Weather Alert: राजस्थान में हीटवेव, आसमान से बरसी आग, 4 जिलों में अंधड़-बारिश का अलर्ट, जानें लू से कब मिलेगी राहत

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद अब हीटवेव से झुलसाने वाली गर्मी का असर शुरू हो गया है। राज्य के तीन जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री पार जा चुका है और शनिवार को भी 6 से ज्यादा जिलों में दिन में पारा 45 डिग्री से ज्यादा रहने की आशंका मौसम विभाग जता रहा है।

जयपुरMay 17, 2025 / 09:08 am

anand yadav

राजस्थान में झुलसाने वाली गर्मी का दौर, जनजीवन बेहाल

राजस्थान में झुलसाने वाली गर्मी का दौर, जनजीवन बेहाल

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद अब हीटवेव से झुलसाने वाली गर्मी का असर शुरू हो गया है। राज्य के तीन जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री पार जा चुका है और शनिवार को भी 6 से ज्यादा जिलों में दिन में पारा 45 डिग्री से ज्यादा रहने की आशंका मौसम विभाग जता रहा है।
पश्चिमी सतही हवाएं चलने से दिन में मानों आसमान से आग बरसने जैसा महसूस हो रहा है तो रात में भी गर्मी बेचैनी बढ़ा रही है। राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह से ही गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए। सुबह 8 बजे ही शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
बीेकानेर में भी सुबह 8 बजे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विज्ञानियों की मानें तो राज्य में इन दिनों चल रही पश्चिमी सतही हवाओं के कारण भीषण गर्मी का दौर सक्रिय हो रहा है और अगले दो तीन दिन झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की संभावना फिलहाल कम है।
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सुबह 8 बजे का तापमान

अगले 4 दिन मौसम का पूर्वानुमान

राज्य में वर्तमान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 45.9 डिग्री दर्ज किया गया है। आगामी 2-3 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज सतही धूल भरी हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चलने की संभावना है।
जयपुर में मौसम का पूर्वानुमान
बीकानेर, गंगानगर जिलों में अगले 4 दिन अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव/लू की संभावना है। प्रदेश के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। राज्य उत्तरी भागों में 19-20 मई को छुटपुट स्थानों पर दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश आंधी दर्ज होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में कब होगी मानसून की एंट्री? IMD का नया अपडेट आया सामने

इन जिलों में बारिश के आसार

शनिवार को राज्य के भरतपुर, धौलपुर, दौसा और करौली जिलों और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से धूलभरी हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

Hindi News / Jaipur / Weather Alert: राजस्थान में हीटवेव, आसमान से बरसी आग, 4 जिलों में अंधड़-बारिश का अलर्ट, जानें लू से कब मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो