scriptWeather Updates : मानसून से पहले राजस्थान का बदला मौसम, कहीं झमाझम बारिश तो कहीं जमकर गिरे ओले, यहां देखें अपने जिले का हाल | Rajasthan weather changed before monsoon hail fell in Nagaur and Baran heavy rain weather Updates Jaipur | Patrika News
जयपुर

Weather Updates : मानसून से पहले राजस्थान का बदला मौसम, कहीं झमाझम बारिश तो कहीं जमकर गिरे ओले, यहां देखें अपने जिले का हाल

राजस्थान के कई जिलों का मौसम मानसून से पहले ही बदल गया है. कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. ज्यादातर इलाकों में ओले भी गिरे हैं.

जयपुरMay 03, 2025 / 05:42 pm

Santosh Trivedi

Rajasthan weather Updates

बारिश के बाद गिरे ओले की तस्वीर।

Rajasthan Weather Updates : राजस्थान में मानसून आने से पहले ही पूरे प्रदेश का मौसम बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में IMD अलर्ट का असर अब दिखने लगा दिखने लगा है. नागौर में जहां, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, वहीं बारां में जमकर ओले गिरे। इसके साथ ही जयपुर में भी बादल छाए हुए हैं, अगल कुछ घंटों में बारिश का अलर्ट है।

संबंधित खबरें

नागौर के ग्रामीण इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि

नागौर जिले के तरनाऊ से हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि की खबर है। जिले में मौसम में बदलाव के साथ ही आंधी व हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है। शाम साढ़े तीन बजे से हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ जो लंबे समय तक जारी रहा। इस दौरान नीबू के आकार के ओले भी गिरे। नागौर मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि अभी जारी है।

बारां में तेज गर्जना के साथ बारिश

बारां शहर में भी समय से पहले मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. शनिवार सुबह से ही जिले में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही थी। वहीं दोपहर 12 बजे के बाद मौसम ने करवट बदली और कुछ देर में ही तेज गर्जना के साथ मामूली बारिश हुई, जिससे कई जगह सड़कें तर हो गई। वहीं कुछ जगहों पर सड़कों पर पानी बहते दिखाई दिया।
ओले दिखाते लोग।

लोगों को गर्मी से मिली राहत

इसके अलावा बारां जिले के देवरी कस्बे से भी तेज हवा के साथ बारिश की खबर है। इस इलाके में चने के आकार के ओले भी गिरे। इसके साथ ही पूरे जिले में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। जिले के लोगों ने तेज गर्मी के बाद अब बारिश होने से राहत की सांस ली है।
बारिश के बाद जमीन पर बिखरे ओले।

शाहाबाद में आंधी से गिरा पेड़

वहीं शाहाबाद के सहरोल तलहटी में तेज आंधी से सड़क पर पेड़ गिर गया, फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके साथ ही बड़ागांव और अंता में भी बारिश शुरू हो गई है। प्रदेश के कई जिले में पहले धूल भरी आंधी आ रही है, जिसके बाद ओला वृष्टि और बरसात भी हो रही है।
बारिश के बाद नागौर का मौसम।

श्रीगंगानगर में जमकर बरसे बादल

श्रीगंगानगर जिले के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई, जिससे खेत और सड़कें लबालब नजर आए. जिले के सिधुवाला में तेज आंधी की वजह बिजली गुल हो गई। वहीं जैतसर और श्री विजयनगर में भी तेज बारिश हुई। इस दौरान कई इलाकों की बिजली कट गई।

किसानों को भारी नुकसान

सिदुवाला गांव व आसपास के इलाकों में तेज तूफान और बारिश के कारण पेड़ भी गिरे। खेतों में पानी भरने से कुछ किसानों का नुकसान भी हुआ है। किसानों ने कपास की बुआई की थी, जिसमें पानी भरने से किसानों का भारी नुकसान हुआ है।

Hindi News / Jaipur / Weather Updates : मानसून से पहले राजस्थान का बदला मौसम, कहीं झमाझम बारिश तो कहीं जमकर गिरे ओले, यहां देखें अपने जिले का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो