scriptWeather Update : अब राजस्थान में चलेगा हीटवेव, जानें 1-2-3-4 मई को कैसा रहेगा मौसम | Weather Alert Rajasthan Now Heatwave will Prevail know what Weather on 1-2-3-4 May IMD | Patrika News
जयपुर

Weather Update : अब राजस्थान में चलेगा हीटवेव, जानें 1-2-3-4 मई को कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction है कि अब राजस्थान में हीटवेव का दौर शुरू होगा। जानें 1-2-3-4 मई को मौसम कैसा रहेगा?

जयपुरApr 28, 2025 / 09:43 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Alert Rajasthan Now Heatwave will Prevail know what Weather on 1-2-3-4 May IMD
Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है। इसी के साथ अब प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव (लू) का असर शुरू होगा। मौसम केन्द्र ने इसकी चेतावनी जारी है। मौसम केन्द्र के अनुसार जोधपुर संभाग में हीटवेव और पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का असर रहेगा। इसी के साथ 28-29 अप्रेल को रात गर्म होने की संभावना जताई गई है। सबसे अधिक दिन का तापमान बाड़मेर में 46.1 डिग्री दर्ज किया गया।

29 व 30 अप्रेल को कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना

मौसम केन्द्र ने पूर्वी राजस्थान में 29 व 30 अप्रेल को कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना जताई है। केन्द्र ने आगामी दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने और जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज होने की संभावना जताई है।

मई के प्रथम सप्ताह में आंधी-बारिश का Prediction

इसी के साथ मौसम विभाग का Prediction है कि मई के प्रथम सप्ताह में आंधी-बारिश की गतिविधियों से तापमान में गिरावट होने की संभावना है। इधर, रविवार को 14 शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : अब राजस्थान में चलेगा हीटवेव, जानें 1-2-3-4 मई को कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो