मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक मई को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।
दो और तीन मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं तेज अंधड़ (50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार) के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र ने झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर और नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
7 मई तक जारी रहेगी आंधी-बारिश की गतिविधियां
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर मई के प्रथम सप्ताह रहेगा। आंधी और बारिश की गतिविधियां 4-7 मई को भी राज्य के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। आंधी बारिश के असर तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट दर्ज होने और 2 मई से हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है।