मौसम विभाग का तीन घंटे का अलर्ट जारी
इसके साथ ही अभी अभी मौसम विभाग ने तीन घंटे का अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत राजस्थान के जयपुर, टोंक, झुंझुनूं, चूरू, सीकर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार इन 5 जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकेगी। इस दौरान 20-30 KMPH की रफ्तार से तेज हवा की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र ने आगामी 2 सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में औसत से अधिक बारिश और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में भी आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने तथा सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं।बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश चाकसू में दर्ज
श्रावण मास में प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। शुक्रवार को जयपुर में बादलों की आवाजाही रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हुई। सीकर, कोटा, झुंझुनूं, अजमेर, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, कोटपूतली, नागौर, जोधपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार को मेघगर्जन के साथ बारिश हुई। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश चाकसू (जयपुर) में 97 एमएम दर्ज की गई।कहां कितनी बारिश दर्ज
अजमेर – 8.3जयपुर – 25.2
पिलानी – 40.8
सीकर – 17
कोटा – 11
बीकानेर – 61
चूरू – 43.5
श्रीगंगानगर – 8.4
संगरिया – 13.5
करौली – 19.5
दौसा – 6.5
झुंझुनूं – 16.5
(बारिश एमएम में)