scriptIMD Alert : 13 से 17 जुलाई तक राजस्थान में भारी बारिश की प्रबल संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी | IMD Alert: There is a strong possibility of heavy rain in Rajasthan from 13 to 17 July, Meteorological Department issued a warning | Patrika News
जयपुर

IMD Alert : 13 से 17 जुलाई तक राजस्थान में भारी बारिश की प्रबल संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

IMD Alert : राजस्थान में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम केन्द्र ने 14 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जयपुरJul 12, 2025 / 09:51 pm

Kamlesh Sharma

rajasthan rains

राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी: फोटो पत्रिका

IMD Alert : जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम केन्द्र ने 14 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के अनुसार एक परिसंचरण तंत्र पूर्वी एमपी के ऊपर स्थित है। एक अन्य परिसंचरण तंत्र हरियाणा क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। मानसून ट्रफ लाइन सूरतगढ़, सीकर से होकर गुजर रही है।

संबंधित खबरें

इसके असर से राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों और दक्षिण-पश्चिमी भागों में 13 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। केन्द्र के अनुसार 14 जुलाई तक कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी होने की संभावना है। इसके अलावा कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने और जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।
मौसम केन्द्र के अनुसार जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 13 से 15 जुलाई के दौरान भारी और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां 16-17 जुलाई को भी जारी रहने की प्रबल संभावना है। इधर, शनिवार को राज्य में सर्वाधिक बारिश झालावाड़ के मनोहर थाना में 108 मिलीमीटर हुई।

आधे से अधिक डूबा मंदिर

झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र में भारी बारिश से परवन नदी उफान पर आ गई। इससे महादेव मंदिर आधे से ज्यादा डूब गया। कई दुकानों व निचलने इलाकों में बरसाती पानी घुस गया। तहसील रोड से महाविद्यालय मार्ग पर नाले में उफान आने से मार्ग अवरुद्द हो गया। झालावाड़ शहर में सुबह से रूक-रूक कर रिमझिम का दौर चलता रहा। अकलेरा क्षेत्र के मिश्रौली गांव में आकाशीय बिजली मंदिर पर गिर गई। जिससे मंदिर के गुम्बद का कुछ हिस्सा टूट गया।

Hindi News / Jaipur / IMD Alert : 13 से 17 जुलाई तक राजस्थान में भारी बारिश की प्रबल संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो