scriptWeather Update: राजस्थान में 15 फरवरी से बदलेगा मौसम, 17 को हल्की बारिश का अलर्ट | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में 15 फरवरी से बदलेगा मौसम, 17 को हल्की बारिश का अलर्ट

Rajasthan weather update : राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसके प्रभाव से 15 से 17 फरवरी के दौरान आंशिक बादल छाए रहेंगे।

जयपुरFeb 12, 2025 / 08:30 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसके प्रभाव से 15 से 17 फरवरी के दौरान आंशिक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान 16 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
मौसम केन्द्र के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। केन्द्र के अनुसार वर्तमान में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 25 से 33 डिग्री दर्ज किया जारहा है। आगामी 48 घंटो में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री गिरावट होने के बाद पुन: तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है।
मौसम केन्द्र के अनुसार बुधवार को दिन के तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट देखी गई। वहीं, रात के न्यूनतम तापमान में चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई। जयपुर सहित पांच शहरों में रात का पारा 15 डिग्री से अधिक पहुंच गया।

सीकर में चलने लगी दक्षिण पूर्वी हवाएं

फाल्गुन माह की शुरूआत से पहले ही सीकर में मौसम बदल गया है। दक्षिण पूर्वी हवाएं चलने के साथ ही गर्मी ने दस्तक दे दी है। मौसम केन्द्रों पर तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। सीकर में बुधवार सुबह नमी कम होने के कारण सर्दी का असर कम रहा। जिसका असर दिनचर्या और खान-पान में नजर आने आने लगा है। दोपहर में गर्मी महसूस की गई। गर्मी कम होने से शाम को बाजारों में चहल-पहल बढ़ी है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में 15 फरवरी से बदलेगा मौसम, 17 को हल्की बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो