मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, ठंडी हवा की मौजूदगी से सुबह-शाम सर्दी बनी रहेगी।
16 फरवरी को उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश संभव
मौसम विभाग के अनुसार, इस समय राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जो सामान्य से 2-7 डिग्री अधिक है। हालांकि, अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट हो सकती है, इसके बाद तापमान में दोबारा हल्की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।
राज्य में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि 15 से 17 फरवरी के बीच कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छा सकते हैं। 16 फरवरी को उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।