42 किलोमीटर रन को 5 घंटे 10 मिनट में किया पूरा, दौड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टांक
42 किलोमीटर रन में पार्टिसिपेट लिया। जिससे उन्होंने 5 घंटे 10 मिनट में पूरा किया।
जयपुर। जयपुर मैराथन में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर विष्णु टांक फिर से युवाओं के लिए प्रेरणा बने। टांक ने 55 से 60 की उम्र में पार्टिसिपेट किया। इस उम्र के 163 रनर्स ने पार्टिसिपेट किया। जिसमें टांक 13 नंबर पर रहे। 42 किलोमीटर रन में पार्टिसिपेट लिया। जिससे उन्होंने 5 घंटे 10 मिनट में पूरा किया। टांक देश विदेश कई मैराथन में भाग ले चुके हे और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हे। पिंक सिटी रनर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर विष्णु टांक को नवाजा गया था। टांक ने कहा कि आज की भागदौड़ के जीवन में सेहत को ओर अपने आप को फिट रखना बेहद जरूरी है।
Hindi News / Jaipur / 42 किलोमीटर रन को 5 घंटे 10 मिनट में किया पूरा, दौड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टांक