script150 मीटर में 5 लीकेज, अब तक समाधान नहीं | Patrika News
जैसलमेर

150 मीटर में 5 लीकेज, अब तक समाधान नहीं

पोकरण कस्बे में केन्द्रीय बस स्टैंड से भवानीपुरा और रेलवे स्टेशन जाने वाली सडक़ पर केवल 150 मीटर की दूरी में जलदाय विभाग की भूमिगत पाइपलाइन में 5 लीकेज पड़े है।

जैसलमेरFeb 03, 2025 / 08:26 pm

Deepak Vyas

jsm
पोकरण कस्बे में केन्द्रीय बस स्टैंड से भवानीपुरा और रेलवे स्टेशन जाने वाली सडक़ पर केवल 150 मीटर की दूरी में जलदाय विभाग की भूमिगत पाइपलाइन में 5 लीकेज पड़े है। प्रतिदिन सैकड़ों गैलन शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है और यहां जमा कीचड़ के कारण आमजन को परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार कस्बे में केन्द्रीय बस स्टैंड से भवानीपुरा बस्ती और रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली सडक़ पर जलदाय विभाग की ओर से वर्षों पूर्व भूमिगत पाइपलाइन लगाई गई थी। ऐसे में यहां आबादी क्षेत्र में घरों में नल कनेक्शन दिए गए है। वर्षों पुरानी पाइपलाइन धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होने लगी है। इसके साथ ही आए दिन लीकेज हो रही है और पानी व्यर्थ बहता रहता है। बस स्टैंड से भवानीपुरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर केवल 150 मीटर की दूरी में 5 जगहों पर पाइपलाइन लीकेज है। ऐसे में यहां कीचड़ फैल रहा है, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही आसपास निवास कर रहे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।

उधड़ गई डामर सडक़, हो रहे गड्ढ़े

पाइपलाइन लीकेज होने के कारण आए दिन यहां कीचड़ जमा हो जाता है। ऐसे में यहां निर्माण करवाई जा रही डामर सडक़ क्षतिग्रस्त हो रही है। इसके साथ ही गहरे गड्ढ़े भी हो रहे है। नगरपालिका की ओर से सडक़ निर्माण अथवा मरम्मत करवाने के कुछ दिनों में ही डामर उखड़ जाता है। ऐसे में यहां गहरे गड्ढ़ों के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हादसे का भय

भवानीपुरा व भवानीपुरा कच्ची बस्ती के साथ ही सैनिक विश्राम गृह, बस स्टैंड से सीधे अंबेडकर सर्किल, रेलवे स्टेशन और उपखंड अधिकारी कार्यालय की तरफ जाने के लिए यह मार्ग कम दूरी का है। ऐसे में लोग दिन-रात यहां से गुजरते है। यहां लीकेज पाइपलाइन के कारण शुद्ध पानी व्यर्थ बहकर सडक़ पर जमा हो रहा है। ऐसे में यहां गहरे गड्ढ़ों और रात में पर्याप्त रोशनी के अभाव में बड़े हादसे की भी आशंका बनी हुई है।

Hindi News / Jaisalmer / 150 मीटर में 5 लीकेज, अब तक समाधान नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो