उधड़ गई डामर सडक़, हो रहे गड्ढ़े
पाइपलाइन लीकेज होने के कारण आए दिन यहां कीचड़ जमा हो जाता है। ऐसे में यहां निर्माण करवाई जा रही डामर सडक़ क्षतिग्रस्त हो रही है। इसके साथ ही गहरे गड्ढ़े भी हो रहे है। नगरपालिका की ओर से सडक़ निर्माण अथवा मरम्मत करवाने के कुछ दिनों में ही डामर उखड़ जाता है। ऐसे में यहां गहरे गड्ढ़ों के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हादसे का भय
भवानीपुरा व भवानीपुरा कच्ची बस्ती के साथ ही सैनिक विश्राम गृह, बस स्टैंड से सीधे अंबेडकर सर्किल, रेलवे स्टेशन और उपखंड अधिकारी कार्यालय की तरफ जाने के लिए यह मार्ग कम दूरी का है। ऐसे में लोग दिन-रात यहां से गुजरते है। यहां लीकेज पाइपलाइन के कारण शुद्ध पानी व्यर्थ बहकर सडक़ पर जमा हो रहा है। ऐसे में यहां गहरे गड्ढ़ों और रात में पर्याप्त रोशनी के अभाव में बड़े हादसे की भी आशंका बनी हुई है।