scriptस्वर्णनगरी में 20 दिन बाद पारा 45 डिग्री पार | After 20 days mercury crossed 45 degree in Swarnanagar | Patrika News
जैसलमेर

स्वर्णनगरी में 20 दिन बाद पारा 45 डिग्री पार

स्वर्णनगरी में एक बार फिर तन झुलसाने वाली गर्मी का दौर आ गया है। लू के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

जैसलमेरMay 21, 2025 / 08:14 pm

Deepak Vyas

स्वर्णनगरी में एक बार फिर तन झुलसाने वाली गर्मी का दौर आ गया है। लू के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बुधवार को पूरे 20 दिन बाद दिन का पारा 45 डिग्री के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 45.4 और न्यूनतम 26.9 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। इससे पहले मई महीने की पहली तारीख को अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री मापा गया था। उसके बाद से यह गिरता गया। गत दिनों से एक-एक कदम आगे बढ़ते हुए पारा 45 डिग्री को पार कर गया है। बुधवार को दिन में लू के थपेड़ों ने हर किसी को आहत कर दिया। तन झुलसाने वाली गर्म हवाओं से बचाव के लिए सडक़ पर लोग तरह-तरह के जतन किए हुए नजर आए। शाम तक भी गर्मी के मिजाज नरम नहीं पड़े। दोपहर में सडक़ें सुनसान नजर आई। लोग एसी व कूलर से ही थोड़ी राहत पा रहे हैं। पंखों की हवा पूरी तरह से बेअसर है।

पारे की निरंतर बढ़ती चाल

तिथि अधिकतम न्यूनतम
17 मई 43.7 27.2
18 मई 42.8 27.9
19 मई 44.2 28.0
20 मई 44.7 27.6
21 मई 45.4 26.9

Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में 20 दिन बाद पारा 45 डिग्री पार

ट्रेंडिंग वीडियो