scriptस्वर्णनगरी में दो दिन बाद पारा फिर 31 डिग्री पार | After two days, mercury again crossed 31 degrees in Swarnanagar | Patrika News
जैसलमेर

स्वर्णनगरी में दो दिन बाद पारा फिर 31 डिग्री पार

स्वर्णनगरी में दो दिन तक दिन में धूप की तल्खी में मामूली कमी के बाद गुरुवार को एक बार फिर सूर्य की किरणों ने गर्मी के आगमन का अहसास करवा दिया।

जैसलमेरFeb 13, 2025 / 08:30 pm

Deepak Vyas

jsm news
स्वर्णनगरी में दो दिन तक दिन में धूप की तल्खी में मामूली कमी के बाद गुरुवार को एक बार फिर सूर्य की किरणों ने गर्मी के आगमन का अहसास करवा दिया। इसके चलते दो दिन के अंतराल के बाद अधिकतम तापमान पुन: 31 डिग्री के स्तर को पार कर गया। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 31.2 और न्यूनतम 12.6 डिग्री रिकॉर्ड किया। जो गत बुधवार को क्रमश: 29.4 और 12.6 डिग्री रहा था। दिन में धूप इतनी तल्ख थी कि चार पहिया वाहनों में एयरकंडीशनर लगभग आधी कूलिंग क्षमता पर संचालित करने पड़े। शहर में स्थित विभिन्न शोरूम और बड़े प्रतिष्ठानों पर भी पंखों के बाद हल्की ठंडक के साथ एसी चलाने की नौबत आने लगी है। विशेषकर दोपहर 1 से लेकर 4 बजे तक गर्मी का अच्छा खासा अनुभव हो रहा है। आने वाले दिनों में पारे के और उछाल लेने की संभावना है।

Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में दो दिन बाद पारा फिर 31 डिग्री पार

ट्रेंडिंग वीडियो