Car Accident: कार की चपेट में आई बाइक, दो युवकों की मौत
जैसलमेर के फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय से करीब तीन किमी दूर नेशनल हाइवे पर गुरुवार को कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
जैसलमेर के फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय से करीब तीन किमी दूर नेशनल हाइवे पर गुरुवार को कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सांगड़ पुलिस के अनुसार गुरुवार को फतेहगढ़ कस्बे से करीब तीन किमी दूर नेशनल हाइवे पर फतेहगढ़ से जैसलमेर की तरफ जा रही कार ने सांगड़ से फतेहगढ़ की ओर जा रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रजत निवासी उत्तरप्रदेश हाल निवासी कीता जैसलमेर व हितेश राजपुरोहित निवासी कीता जैसलमेर गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर सांगड़ पुलिस हेड कांस्टेबल सोनाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 एम्बुलेंस से पीएचसी सांगड लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जैसलमेर रैफर किया गया। चिकित्सक ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की सहमति से बिना पोस्टमार्टम किए शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए।
Hindi News / Jaisalmer / Car Accident: कार की चपेट में आई बाइक, दो युवकों की मौत