Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में तारबंदी को पार करके पोकरण मिलिट्री स्टेशन के अंदर घुसे संदिग्ध व्यक्ति को आर्मी के जवानों ने पकड़ लिया है। सोमवार शाम को संदिग्ध शख्स ने तारबंदी के नीचे से कैंट में प्रवेश किया था।
इस दौरान एक जवान में इस संदिग्ध शख्स को देख लिया। इसके बाद उसने मिलिट्री इंटेलिजेंस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। संदिग्ध के पास किसी भी तरह का पहचान पत्र नहीं मिला है।
इसके साथ ही उसके पास अन्य किसी भी तरह के कागजात नहीं थे। पूछताछ में उसने उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के अमीनाबाद का निवासी होना बताया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पूछताछ के बाद उसके पुलिस के हवाले कर दिया है।
यह वीडियो भी देखें
नहीं मिला मोबाइल
सेना को संदिग्ध शख्स के पास से मोबाइल भी मिला है। सूत्रों के अनुसार उसके पास मोबाइल चार्जर भी था। सेना को उसके पास से एक बैग और कुछ कपड़े भी मिले हैं। वहीं संदिग्ध शख्स ने जिस जगह रुकने की बात कही थी। वहां भी उसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। ऐसे में शक बढ़ गया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस की पूछताछ के बाद अब पुलिस और संयुक्त जांच एजेंसियां संदिग्ध से पूछताछ करेंगी।