scriptहत्या के प्रयास का प्रकरण, पांच आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जैसलमेर

हत्या के प्रयास का प्रकरण, पांच आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में सदर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरApr 05, 2025 / 09:13 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में सदर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में आगे की पूछताछ और अनुसंधान जारी है। घटना 3 अप्रैल की है, जब अमरसागर निवासी भवानीसिंह पुत्र छोटूसिंह ने पुलिस थाना सदर में रिपोर्ट दी कि शैतानसिंह पुत्र सज्जनसिंह व अन्य लोगों ने उसकी गाड़ी को बीच रास्ते में रोककर उस पर पत्थरों से हमला किया और एक अन्य गेटवे गाड़ी से टक्कर मारकर जान से मारने का प्रयास किया। इस गंभीर घटना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत एवं वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा की निगरानी में थानाधिकारी बगड़ूराम ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को दस्तयाब किया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पीसी रिमांड पर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में जोधपुर जिले के बनाड़ थाना क्षेत्र के डिगाड़ी निवासी अरविंद प्रजापत पुत्र गणेशाराम, राकेश पुत्र विशनाराम, नांदड़ा कला निवासी प्रवीण चौधरी पुत्र किशनाराम और रामनिवास पुत्र कालूराम शामिल हैं। शैतानसिंह पुत्र सज्जनसिंह निवासी टेकरा थाना बाप जिला फलोदी, जो वर्तमान में बीजेएस कॉलोनी जोधपुर में रहता है, को भी गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में सदर थाने की टीम के अलावा कोतवाली थाने की टीम ने भी सहयोग किया। टीम में उप निरीक्षक बगड़ूराम , सहायक उप निरीक्षक गुमानसिंह, बलूदान, जगदीशदान, शैतानाराम, रामविलास, प्रकाश पालीवाल, देवेंद्र कुमार, प्रेमदान, अनोपसिंह, पाबूराम, मुकेश जयपाल, भैरूलाल सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। दूसरी टीम में शहर कोतवाल प्रेमदान, हेड कांस्टेबल शिवप्रताप, महेश, विनोद, हिंगलाजदान, सरूपाराम आदि का सहयोग रहा।

Hindi News / Jaisalmer / हत्या के प्रयास का प्रकरण, पांच आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो