सडक़ हादसे में महिला की मौत से बवाल, गुस्साए परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन
जैसलमेर-सम मार्ग पर शुक्रवार शाम को सडक़ हादसे में महिला की मौत से बवाल मच गया। गुस्साए परिजनों ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहिर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
जैसलमेर-सम मार्ग पर शुक्रवार शाम को सडक़ हादसे में महिला की मौत से बवाल मच गया। गुस्साए परिजनों ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहिर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार लॉडिंग टेक्सी में स्क्रेप भरकर कुछ लोग कनोई गांव से जैसलमेर की ओर आ रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने लॉडिंग टैक्सी में भरे बोरे को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान लॉडिंग बोरे पर बैठी महिला लहरीदेवी का संतुलन बिगड़ गया और वह सडक़ पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान हडक़ंप मच गया। निजी वाहन में गंभीर रूप से घायल लहरी देवी को जैसलमेर के राजकीय जवाहिर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार इस मामले में ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है। शाम तक परिजनों से समझाइस की जा रही थी, वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि शव को जब तक नहीं उठाया जाएगा, जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी।
Hindi News / Jaisalmer / सडक़ हादसे में महिला की मौत से बवाल, गुस्साए परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन