scriptऑपरेशन मद मर्दन: 2 किलो 371 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जैसलमेर

ऑपरेशन मद मर्दन: 2 किलो 371 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस की ओर से ऑपरेशन मद मर्दन चलाया जा रहा है।

जैसलमेरFeb 01, 2025 / 09:16 pm

Deepak Vyas

jsm news
मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस की ओर से ऑपरेशन मद मर्दन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पीटीएम थानाधिकारी नरेन्द्र पंवार मय जाब्ते ने आरोपी निम्बाराम पुत्र वीरमाराम जाट निवासी खारकी बेरी, बाड़मेर हाल सुथार मंडी के कब्जे से अवैध डोडा पोस्त 2.371 किलोग्राम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया और प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में विस्तृत पूछताछ व मामले में जांच जारी है।

500 ग्राम गांजा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

सांगड़ पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। सांगड़ थानाधिकारी राजेश कुमार मय जाब्ता ने गश्त के दौरान आरोपी उदाराम पुत्र शंकराराम मेघवाल निवासी निम्बा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 500 ग्राम गांजा तथा प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पुलिस थाना सांगड में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। गिरफ्तार आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Jaisalmer / ऑपरेशन मद मर्दन: 2 किलो 371 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो