script…तो क्या ऐसे माहौल में होगा मरु महोत्सव का आगाज ? | Patrika News
जैसलमेर

…तो क्या ऐसे माहौल में होगा मरु महोत्सव का आगाज ?

सरहदी जिले का विख्यात मरु-महोत्सव आगामी 9 फरवरी को शुरू होगा, जिसका आगाज पोकरण से किया जाएगा। मरु- महोत्सव में चंद दिन का समय शेष रहा है, जबकि धरातल पर तैयारियां भी अभी तक शुरू नहीं की गई है।

जैसलमेरFeb 01, 2025 / 09:14 pm

Deepak Vyas

jsm news
सरहदी जिले का विख्यात मरु-महोत्सव आगामी 9 फरवरी को शुरू होगा, जिसका आगाज पोकरण से किया जाएगा। मरु- महोत्सव में चंद दिन का समय शेष रहा है, जबकि धरातल पर तैयारियां भी अभी तक शुरू नहीं की गई है। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष स्वर्णनगरी में मरु- महोत्सव का आयोजन किया जाता है। गत कुछ वर्षों से महोत्सव का आगाज पोकरण से किया जा रहा है। यहां एक दिन कई कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं के साथ ही रात में सेलिब्रिटी नाइट आयोजित की जा रही है। इसी के अंतर्गत आगामी 9 फरवरी को कस्बे से जिले के मरु-महोत्सव का आगाज किया जाएगा। अभी तक यहां तैयारियां शुरू नहीं किए जाने के कारण मरु- महोत्सव के आयोजन पर संशय बना हुआ है।

उधड़ी सडक़, गड्ढ़ों से हादसे का भय

कस्बे में मरु महोत्सव के आगाज पर शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा सालमसागर तालाब से रवाना होगी और मुख्य मार्गों से होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान पहुंचेगी। यहां मुख्य कार्यक्रम और रात में सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन किया जाएगा। फोर्ट रोड के साथ ही व्यास सर्किल और अस्पताल रोड की सडक़ें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हालत में है। यहां डामर गायब हो चुका है। ऐसे में आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही कई जगहों पर गहरे गड्ढ़ हो जाने के कारण हादसे का भी भय बना हुआ है।

लगे कचरे व गंदगी के ढेर

मरु-महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम राउमावि मैदान में होगा। यहां मैदान में चारों तरफ गंदगी बिखरी पड़ी है। मुख्य द्वार के सामने ही लीकेज पाइपलाइन के कारण कीचड़ जमा पड़ा है। इसके अलावा यहां आसपास शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण दुकानदार, राहगीर, हाथ ठेला चालक व अन्य मैदान में ही गंदगी फैला रहे है। हाथ ठेला चालकोंं की ओर से शाम को बचा, सड़ा-गला सामान भी मैदान में ही डाला जाता है। ऐसे में यहां पशुओं का जमावड़ा लग जाता है, जिससे यहां कचरा फैल रहा है और पूरा मैदान सड़ांध मार रहा है। जिसके चलते यहां खड़े रहना भी मुश्किल हो रहा है।

सौंदर्य पर भी दाग

कस्बे में गत पांच वर्ष पूर्व सडक़ के बीच डिवाइडर बनाकर उनमें पौधे लगाए गए थे, जिनमें से अधिकांश पौधे जलकर नष्ट हो चुके है। इसके अलावा डिवाइडर भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गए है। डिवाइडर के बीच गंदगी व कचरे के ढेर लगे पड़े है तो उनमें भरी रेत भी बिखर रही है। ऐसे में परमाणु नगरी के सौंदर्य पर भी दाग लग रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की ओर से व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है।

आवारा पशु व लीकेज भी समस्या

कस्बे के मुख्य मार्गों पर कई जगहों पर पाइपलाइनें लीकेज हालत में हैं। ऐसे में यहां से पानी व्यर्थ बह रहा है। जगह-जगह कीचड़ फैल रहा है तो कई जगह पाइपलाइनें ठीक करने के लिए खोदे गए गड्ढ़ों का मलबा भी बिखरा पड़ा है। इसी तरह कस्बे में आवारा पशुओं की भी बड़ी समस्या है। मुख्य मार्गों पर विचरण करते आवारा पशुओं के कारण आमजन को परेशानी हो रही है।

कर रहे प्रयास

शोभायात्रा के रूट का निरीक्षण कर लिया गया है। टूटी सडक़ों की मरम्मत के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग और पाइपलाइन लीकेज ठीक करने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। सडक़ पर घूम रहे पशुओं को गोशाला भिजवाने के लिए सोमवार से अभियान शुरू किया जाएगा। आगामी 5 फरवरी को होने वाली बैठक में उपखंड अधिकारी के दिशा निर्देशों की पालना में कार्रवाई की जाएगी।
  • झब्बरसिंह, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, पोकरण

Hindi News / Jaisalmer / …तो क्या ऐसे माहौल में होगा मरु महोत्सव का आगाज ?

ट्रेंडिंग वीडियो