स्वर्णनगरी जैसलमेर में एक बार फिर सर्दी बढ़ी, रात का पारा 2 डिग्री गिरा
स्वर्णनगरी जैसलमेर में एक बार फिर सर्दी का असर तेज हुआ है। बीती रात को न्यूनतम तापमान ने करीब 2 डिग्री का गोता लगाया और यह 7.5 डिग्री सै. पर पहुंच गया।
स्वर्णनगरी जैसलमेर में एक बार फिर सर्दी का असर तेज हुआ है। बीती रात को न्यूनतम तापमान ने करीब 2 डिग्री का गोता लगाया और यह 7.5 डिग्री सै. पर पहुंच गया। हालांकि दिन में तेज धूप ने सर्दी का कोई अहसास नहीं रहने दिया। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री रिकॉर्ड किया है। गत शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24.2 और न्यूनतम 9.4 डिग्री दर्ज किया गया था। शनिवार को दिन में तेज धूप के चलते अधिकांश जने बिना स्वेटर या जैकेट अथवा बहुत हल्के गरम कपड़ों में नजर आए। दोपहर बाद सडक़ों पर भी भीड़भाड़ एकदम कम हो गई। शनिवार को सरकारी छुट्टी का दिन होने से भी यातायात पर असर नजर आया।
Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी जैसलमेर में एक बार फिर सर्दी बढ़ी, रात का पारा 2 डिग्री गिरा