डिस्कॉम परिसर में घुस जाता था पानी
तोलाबेरा नदी के पास ही डिस्कॉम कार्यालय भी स्थित है, जब तोलाबेरा नदी अपने पूरे वेग के साथ चलती है, तब पानी पुलिए के ऊपर से निकलने लगता है और तेज गति के साथ चलने के कारण सडक़ के ऊपर से पानी डिस्कॉम कार्यालय में भी घुस जाता था। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के आसपास निवास कर रहे लोगों का कस्बे से संपर्क कट जाता है। जिससे आमजन को परेशानी से रूबरू होना पड़ता है। इसी को लेकर यहां पुलिए का जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया था।
23 लाख रुपए किए गए थे स्वीकृत
सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से पुलिए के जीर्णोद्धार व नवनिर्माण का कार्य गत फरवरी 2023 में शुरू किया गया था। विभाग की ओर से पुलिए के नीचे लगे पुराने पाइपों को हटाकर नए सिरे से बड़े पाइप लगाने और उसके ऊपर सीसी सडक़ का निर्माण किया जाना था। इसके लिए 23 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। मौके पर नए सिरे से बड़े पाइप लगाकर पुलिए का निर्माण कर दिया गया, लेकिन उस पर सडक़ नहीं बनाई गई। जिसके कारण आधी-अधूरी सडक़ पूरी तरह से टूटकर बिखर व उधड़ चुकी है। ऐसे में राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
हादसे का सता रहा भय
हालात यह है कि यहां गहरे गड्ढ़े हो गए है। गत वर्ष तेज बारिश के दौरान यहां गड्ढ़े गहरे हो गए और पुलिए की एक दीवार भी टूट गई। रात में पर्याप्त रोशनी के अभाव में गड्ढ़े नजर नहीं आते है। ऐसे में यहां किसी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। साथ ही किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। रेलवे स्टेशन, गुरुद्वारा, आबकारी विभाग, डेयरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, डाक बंगला, डिस्कॉम कार्यालय, पशु चिकित्सालय भी इसी मार्ग पर स्थित है। रामदेव कॉलोनी व रेलवे कॉलोनी के वाशिंदे भी इसी मार्ग से आवागमन करते है, जिसके कारण दिन-रात यहां राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन लगा रहता है। जिन्हें परेशानी हो रही है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भी इसी मार्ग से गुजरने के बावजूद समस्या के समाधान को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है। फैक्ट फाइल:-
- 23 लाख रुपए की राशि की गई थी स्वीकृत
- 7 सरकारी कार्यालय स्थित है इस मार्ग पर
- 2 कॉलोनियों के वाशिंदे व रेलवे यात्री करते है आवागमन
- 2 वर्ष पूर्व शुरू किया गया था निर्माण कार्य
हो रही परेशानी
पुलिए का निर्माण कार्य दो वर्ष से अधूरा पड़ा है। यहां गहरे गड्ढ़े हो गए है। सीसी सडक़ भी नहीं बनाई गई है। जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है।
- विरेन्द्र मेवाड़ा, निवासी रेलवे स्टेशन कॉलोनी, पोकरण
रोशनी की व्यवस्था नहीं
रात में इस मार्ग पर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यहां हुए गहरे गड्ढ़ों व उधड़ी सडक़ के कारण हादसे का भय बना हुआ है, जबकि कार्य पूर्ण करवाने व मरम्मत को लेकर कोई प्रयास देखने को नहीं मिल रहे हैं।
- पंकज सैनी, निवासी रेलवे स्टेशन रोड, पोकरण
शीघ्र शुरू किया जाएगा कार्य
पुलिए पर जलदाय विभाग की पाइपलाइन लगी हुई है। जिसे हटाकर दूसरी तरफ शिफ्ट करने के लिए विभाग को लिखा गया है। पाइपलाइन हटाते ही पुलिए का पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। - हर्षवर्धन डाबी, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, पोकरण